पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के गेरुआ ईदगाह गांव में एक अजिबो-गरीब मामला देखने को मिला. जहां पत्नी की विदाई कराने ससुराल आए युवक ने पत्नी की विदाई नहीं मिलने पर सास और साला पर चाकू से जानलेवा हमला (Deadly Knife Attack) कर दिया. इस घटना में युवक का साला और सास घायल हो गई. परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- Bettiah Crime News: युवक को उधार मांगना पड़ा महंगा, 100 रुपये के लिए मारा चाकू
सास और साला पर चाकू से हमला: घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक अरशद अंसारी ने बताया कि, अपनी बहन की शादी 5 साल पूर्व पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र निवासी मुनाजिर से की थी. शादी के बात कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद उसके बहनोई के द्वारा बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. बराबर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता था. जिसके बाद उनके परिवार वाले बेटी को ससुराल से लेकर मायके चले आए और वह मायके में रहने लगी.
दोनों का अस्पताल में इलाज जारी: कल अचानक मुनाजीर अपने ससुराल पहुंचा और ससुराल वालों से कहा कि रमजान का समय है. वह अपनी पत्नी को अपने घर ले जाना चाहता है. नजीना के परिवार वाले ने अपनी बेटी की विदाई नहीं करने की बात कही. उन लोगों का कहना था कि जब आप प्रताड़ित करते हैं तो अपनी बेटी को हम क्यों विदाई दें. जिसके बाद मुनाजिर बाजार चला गया और वहां से लौटने के बाद अपने साला अरशद अंसारी एवं सास नूर समा पर चाकू से जानलेवा कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: चाकू से हुए हमले में युवक का साला और उसकी सास गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिवार के लोगों ने दोनों घायल को स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. चाकू अरशद अंसारी के पेट और पीठ पर लगी है. वहीं नूर समा के सीने पर वार किया गया है. पुलिस ने अरशद अंसारी के लिखित बयान के आधार पर कार्वाई करते हुए आरोपी मुनाजिर को गिरफ्तार कर ली है.