पूर्णिया: जिले में एक 25 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया गया है कि इस हत्या को अंजाम युवक के दोस्तों ने ही दी है. वहीं युवक का नाम रवींद्र बताया गया है. मृतक के परिजनों ने दो लोगों का नाम लिया है. जिनमें से एक का नाम रोहित और दूसरे का नाम बबलू बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीट-पीटकर दोस्तों ने की हत्या
दरअसल, पूरा मामला जिले के बनमनखी थान क्षेत्र का है. जहां रक्षाबंधन के दिन रवींद्र नामक युवक की उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी. बताया गया है कि मृतक अपनी बहन से राखी बंधवाने अपने दोस्तों के साथ निकला था. इसके बाद बहन के घर से वापसी के दौरान मृतक ने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी. इसी दौरान मृतक के दोस्तों ने उसे बेहोश कर दिया और पीट-पीटकर मार डाला.
हत्या की वजह का नहीं हुआ खुलासा
वहीं मृतक के पिता का कहना है कि रवींद्र का शव गांव से दूर नदी के धार के किनारे मिला. मृतक का किसी के साथ मनमुटाव नहीं था. वह बनमनखी में इंटर में पढ़ाई करता था. 2017 में उसकी शादी हुई थी. वहीं मृतक को एक डेढ़ वर्षीय बेटी भी है. वहीं दोस्तों का नाम बबलू और रोहित बताया गया है. दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है अभी तक हत्या की वजह नहीं मिल पायी है.