पूर्णियाः जिले के धमदाहा थाना के दियारा मोड़ के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मौके पर ही मौत
मृतक की पहचान तुलसिकुड़िया निवासी मिथलेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मिथलेश दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए घर से बाइक लेकर निकला था. इसी क्रम में दियारा मोड़ के पास धमदाहा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: घर से अगवा कर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
एक माह पूर्व हुई थी शादी
घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिपाही दीपक कुमार ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हुई है. शव को पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि एक माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी.