पूर्णिया: जिले में मरंगा थाना के (Factory In BIADA Area) बियाडा क्षेत्र स्थित सीडी फूड मैगी फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं उसे बचाने गए दो (Two Laborers Badly Injured)मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. घायल मजदूरों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मजदूरों को करंट लगी है. दोनों जख्मी मजदूरों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- विदेश से बिहार लौटे 250 लोगों की कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि घटना की जानकारी देते हुए घायल रविशंकर ने बताया सभी लोग मैगी फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक बॉयलर का पानी खौलता देख मृतक अवधेश बिजली कनेक्शन को काटने के लिए बिजली के बोर्ड तक पहुंचा ही था कि अचानक तार की चपेट में आ गया. जिसे बचाने के लिए रमेश और रविशंकर उसकी ओर दौड़े, लेकिन करंट लगने की वजह से दोनों दूर जा गिरे. वहीं अवधेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें- नवादा में फांसी लगाकर महिला की हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश, पति गिरफ्तार
वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य लोगों ने सभी मजदूरों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि घायलों की स्थिति डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया है. घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री के संचालक भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. घायल के परिजनों को भी मदद का आश्वासन दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP