ETV Bharat / state

रिश्तेदार ने ही बुजुर्ग महिला को मारी गोली, कई वर्षों से चल रहा था विवाद - crime in vaishali

महिला का अपने रिश्तेदार के साथ जमीन को लेकर सालों से झगड़ा चला आ रहा था. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया और महिला को गोली मारी गई.

purnea
घायल महिला
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 2:33 PM IST

पूर्णियाः रूपौली थाना के कांप गांव में अपने ही रिश्तेदार ने एक बुजुर्ग महिला अनीता देवी को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता को दी गई मारने की धमकी
घटना की जानकारी देते हुए जख्मी महिला अनीता देवी के बेटे ने बताया कि सालों से उसके छोटे चाचा से जमीन विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार को चाचा और उनके दो बेटों ने खेत में लगी मकई की फसल में कीटनाशक दवा देकर उसे जला डाला. जब मां ने अपने खेत की हालत देखी तो अपने देवर और भतीजे को इस घटना को अंजाम देने की बात कही. इस पर उन लोगों ने कहा कि अभी खेत का फसल नष्ट किया है, तुम लोगों को भी बर्बाद कर देंगे.

बयान देता महिला का बेटा और पीड़ित

ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी RJD नेता की हत्या- DSP

महिला के बांह में लगी गोली
इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया. इस दौरान भतीजे राजेश ने अपनी चाची पर कट्टे से गोली चला दी, गोली महिला के बांह में लगी. घटना को अंजाम देकर बाप बेटे फरार हो गए. वहीं, घायल महिला को लेकर परिजन पूर्णिया इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. घायल महिला बार बार राजेश, राकेश और उसके पिता प्रोफेसर यादव पर गोली मारने की बात कह रही है. महिला कि स्थिति खतरे से बाहर है.

पूर्णियाः रूपौली थाना के कांप गांव में अपने ही रिश्तेदार ने एक बुजुर्ग महिला अनीता देवी को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता को दी गई मारने की धमकी
घटना की जानकारी देते हुए जख्मी महिला अनीता देवी के बेटे ने बताया कि सालों से उसके छोटे चाचा से जमीन विवाद चला आ रहा था. शुक्रवार को चाचा और उनके दो बेटों ने खेत में लगी मकई की फसल में कीटनाशक दवा देकर उसे जला डाला. जब मां ने अपने खेत की हालत देखी तो अपने देवर और भतीजे को इस घटना को अंजाम देने की बात कही. इस पर उन लोगों ने कहा कि अभी खेत का फसल नष्ट किया है, तुम लोगों को भी बर्बाद कर देंगे.

बयान देता महिला का बेटा और पीड़ित

ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी RJD नेता की हत्या- DSP

महिला के बांह में लगी गोली
इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया. इस दौरान भतीजे राजेश ने अपनी चाची पर कट्टे से गोली चला दी, गोली महिला के बांह में लगी. घटना को अंजाम देकर बाप बेटे फरार हो गए. वहीं, घायल महिला को लेकर परिजन पूर्णिया इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. घायल महिला बार बार राजेश, राकेश और उसके पिता प्रोफेसर यादव पर गोली मारने की बात कह रही है. महिला कि स्थिति खतरे से बाहर है.

Intro:पूर्णिया के रूपौली थाना के कांप गांव में जमीनी विवाद को ले देवर और भतीजा ने ही वृद्ध महिला मौसमात अनीता देवी पर किया जानलेवा हमला। भतीजा द्वारा चलाया गया गोली वृद्ध महिला के बांह में लगी । सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज।


Body:घटना की जानकारी देते हुए वृद्ध महिला अनीता देवी के बेटे ने बताया कि इनलोगो का छोटे चाचा से जमीनी विवाद कई वर्षों से चला आ रहा था। कल चाचा और उनके दो बेटों ने खेत मे लगे मकई के फसल में कीटनाशक दवा दे जला डाला। जब वृद्ध अपने खेत पर लगे मकई के फसल को देखने गयी तो जले हुए फसल को देख अपने देवर और भतीजे से इस तरह के घटना को अंजाम देने की बात कही तो उनलोगों ने कहा कि अभी खेत का फसल नष्ट किये हैं तुम लोगो को भी बर्बाद कर देंगे। इसी बात को ले दोनो पक्ष में विवाद बढ़ गया उसी क्रम में भतीजा राजेश ने अपनी चाची पास में रखे कट्टे से गोली चला डाली। जो गोली वृद्ध महिला के बांह में लगी। घटना को अंजाम दे बाप बेटे फरार हो गए वहीं घायल महिला को ले परिजन पूर्णिया इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये।

BYTE:--मिथुन कुमार ( महिला का बेटा)

वहीं घायल वृद्ध महिला बार बार कहरते हुए राजेश और राकेश एवं उसके पिता प्रोफ़ेसर यादव पर गोली मारने की बात कह रही है। घायल महिला कि स्थिति खतरे से बाहर है।

BYTE:--मौसमात अनीता देवी ( घायल वृद्ध महिला)


Conclusion:जमीनी विवाद हो या किसी भी प्रकार का परिवारिक विवाद लोग उस समय छोटे से जमीन के टुकड़े को ले अपने रिश्ते को भूल इस तरह के घटने को अंजाम दे डालते हैं।

ABHAY KUMAR SINHA
ETV BHARAT
PURNEA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.