पूर्णिया: कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव की घोषणा हो चुकी है. आगामी 22 अक्टूबर को कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 14 जिले के 188 मतदान केंद्रों पर इसके लिए वोट डाले जाएंगे. जिसमें एक लाख एक हजार 362 निर्वाचक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
5 अक्टूबर तक नामांकन
शनिवार को इसे लेकर पूर्णिया प्रमंडल की प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. सफीना एएन ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया. जिला मुख्यालय स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त सह कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव की निर्वाची पदाधिकारी सफिना एम ने कहा कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 5 अक्टूबर तक नामांकन किए जाएंगे. वहीं 6 अक्टूबर को स्क्रुटनी और 8 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि तय की गई है.
12 नवंबर को मतों की गिनती
22 अक्टूबर को इसके लिए मतदान किए जाएंगे. 12 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी. वहीं 14 नवंबर तक निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोसी स्नातक निर्वाचन अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में इसके लिए मतदान किए जाएंगे.
इनमें पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा अंतर्गत सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर अंतर्गत भागलपुर, बांका, मुंगेर अंतर्गत मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और खगड़िया जिले शामिल होंगे.
25 सहायक मतदान केंद्र
इसके लिए 14 कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 14 जिलों को मिलाकर 163 मतदान केंद्र और 25 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लिहाजा 188 मतदान केंद्रों पर एक लाख एक हजार 362 निर्वाचक अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 78 हजार 192 पुरुष और 23 हजार 161 महिलाएं समेत 9 अन्य शामिल होंगे.