पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में निगरानी विभाग टीम (Vigilance Department Team in Purnea) को बड़ी सफलता मिली है. टीम के द्वारा पूर्णिया जिले के नगर राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35000 रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. निगरानी की टीम ने सुबह सवेरे यह कामयाबी हासिल की है. राजस्व कर्मचारी ने काम करवाने के एवज में घूस की मांग की थी, जिसके बाद ट्रैप माध्यम से उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में घूसखोर बिजली कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने छह हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा
पूर्णिया राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार: निगरानी विभाग की विशेष टीम के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता ने निगरानी विभाग को सूचना दी थी. जिसमें बताया गया था कि पूर्णिया जिला के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता (Purnea Revenue Employee Awadhesh Kumar Gupta) के द्वारा काम के बदले में घुस की मांग की जा रही है. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर निगरानी विभाग ने सत्यापन में इसे सही पाया. राजस्व कर्मचारी को पकड़ने के लिए निगरानी विभाग ने जाल बिछाया. जिसमें में आज राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया.
निगरानी विभाग की टीम हुई रवाना: निगरानी विभाग की टीम राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर पटना के लिए रवाना हो चुकी है. न्यायालय के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा. दरअसल जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह निगरानी विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पहले भी निगरानी विभाग ने ऐसी और कार्रवाई को अंजाम दिया है.
"पूर्णिया के नगर प्रखंड के बेगमपुर निवासी मोहम्मद मुख्तार आलम ने निगरानी टीम को शिकायत की थी कि के नगर प्रखंड के भू राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा जमीन मोटेशन करवाने को लेकर 35 हजार रुपये रिश्वत मांगा जा रहा है. शिकायत के बाद टीम ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की और मामले को सही पाया. उसी कड़ी में आज निगरानी की टीम पूर्णिया के नगर प्रखंड के पूर्व पंचायत भवन पहुंची जहां मोहम्मद मुख्तार के द्वारा भू राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को 35 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दिया जा रहा था. जैसे ही अवधेश कुमार गुप्ता ने रिश्वत की राशि को लिया निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा और उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई."-जितेश कुमार पाण्डे, डीएसपी, निगरानी
पढ़ें-समस्तीपुर में दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा