ETV Bharat / state

समस्तीपुर में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार - SHO Braj Kishore Singh

महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आते ही एसपी विकास वर्मन ने कल्याणपुर थाने को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शंभू त्रिवेदी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 11:02 AM IST

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में 10 लोगों ने लाठी-डंडे से एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. महिला के साथ मारपीट का वीडियो क्षेत्रीय इलाकों में खूब वायरल हो रहा है. वहीं, मामला एसपी के संज्ञान में आते ही मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी शंभू त्रिवेदी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में विनय कुमार त्रिवेदी की पत्नी आरती देवी के साथ पड़ोस के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे के साथ घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म
वहीं, महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आते ही एसपी विकास वर्मन ने कल्याणपुर थाने को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शंभू त्रिवेदी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों द्वारा लाठी-डंडे से वीभत्स तरीके से महिला की पिटाई को देख इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में 10 लोगों ने लाठी-डंडे से एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. महिला के साथ मारपीट का वीडियो क्षेत्रीय इलाकों में खूब वायरल हो रहा है. वहीं, मामला एसपी के संज्ञान में आते ही मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी शंभू त्रिवेदी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रमौली गांव में विनय कुमार त्रिवेदी की पत्नी आरती देवी के साथ पड़ोस के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे के साथ घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म
वहीं, महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आते ही एसपी विकास वर्मन ने कल्याणपुर थाने को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शंभू त्रिवेदी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों द्वारा लाठी-डंडे से वीभत्स तरीके से महिला की पिटाई को देख इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.