पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मधुबनी टी ओपी थाना क्षेत्र के बक्सा घाट के समीप पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कार सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका. कार की तलाशी के दौरान एक युवक के पास से देसी कट्टा बरामद (Two Youths Arrested With Arms In Purnea) किया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगता था युवक, खुद को बताता था अमन साहू गिरोह का सदस्य
पुलिस चेंकिग में मिला देसी हथियार: गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान निखिल कुमार चौधरी उर्फ मोनू और अभिषेक कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. दोनों मधुबनी टी ओपी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. निखिल शहर के सिपाही टोला इलाके में रहता है तो अभिषेक का घर मधुबनी मंझली चौक काली स्थान इलाके में है. दोनों को सिपाही टोला बक्सा घाट में कार से संदिग्ध हरकते करते देखा गया. जिसके बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी ने उनसे पूछताछ की. तलाशी के क्रम में उनके पास से हथियार बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: असम से सीमेंट मिक्सर लॉरी में छुपाकर ले जा रहा था डेढ़ टन गांजा, दो गिरफ्तार
संदिग्ध हरकत देख पुलिस को हुआ शक: मधुबनी टी ओपी थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों युवक सफेद रंग की होंडा सिटी कार के भीतर बक्सा घाट रोड में संदिग्ध हरकत करते देखे गए. पेट्रोलिंग गाड़ी की नजर दोनों युवकों पर पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार युवकों से पूछताछ शुरू कर दी. तलाशी के क्रम में युवकों के पास से हथियार बरामद हुआ. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हथियार रखने के पीछे उनकी मंशा का उजागर किया जा सके.