पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो लोगों की डूबने से मौत (Two people died due to drowning in Purnea) हो गई. जिले के सौरा नदी पुल के पास स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सपन पाल के रुप में हुई है. वह एक कॉस्मेटिक दुकान में काम करता था. वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां नदी में स्नान करने के गये युवक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सिकरहना नदी में पैर फिसलने से हादसा, कलश यात्रा में गए किशोर की डूबकर मौत
युवक की नदी में डूबने से मौत: मृतक युवक के भाई ने बताया कि सपन पाल घर के बगल से गुजरने वाली सौरा नदी में प्रतिदिन स्नान करने जाता था. सुबह में वह साइकिल से नदी की ओर स्नान करने गया था. सौरा नदी के बांध पर वह साइकिल और चप्पल रखकर नदी में स्नान करने गया. नदी में स्नान करते समय वह बीच नदी में चला गया, उसे नदी में तैरना नहीं आता था. नदी के बीच में चले जाने की वजह से नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई शंभू ने बताया कि नदी में डूबने की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में घर के आसपास के लोगों के साथ नदी के पास गये. वहां जाकर लोगों की मदद से उसे नदी से निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें - OMG ! 40 दिन के बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, डॉक्टर भी हैरान, ऑपरेशन से निकाला
वहीं दूसरी घटना के मुताबिक पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान श्रवण कुमार पिता (राजेंद्र यादव) के रुप में हुई. उसके पिता ने बताया कि श्रवण आठवीं क्लास का छात्र था. उसे तैरना नहीं आता था. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP