पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो लोगों की मौत हुई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे (Road accident in Purnea) में दो लोगों की जान गई है. पहली घटना जिले के बायसी थाना क्षेत्र में घटी है. वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद ट्रक चालक और सवारी गाड़ी का चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़े: नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत
एनएच 57 पर हादसा: जिले के बायसी थाना क्षेत्र के घटना के संबंध में बताया गया कि एक व्यक्ति अपनी बाइक से पूर्णिया गुलाबबाग मंडी दुकान से खरीदारी करने के लिए जा रहा था. जैसे ही एनएच 57 पर चढ़ा, वैसे ही तेज रफ्तार एक सवारी गाड़ी ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोग जख्मी हालत में घायल को रेफरल अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के रघुवंश नगर थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इन दोनों घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा है. दोनों वाहन चालक की तलाश जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP