पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत (people died in road accident in Purnea) हो गई. अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में सुरेश मालदार और संजय कुमार यादव नाम के शख्स की मौत हो गई. सुरेश मालदार मछली आढ़त में काम करता था. वहीं संजय ऑटो चालक था. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने फूंकी कार, देखें VIDEO
एक व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई: घटना की जानकारी देते हुए मृतक सुरेश मालदार के परिजन बताते हैं कि सुरेश मछली आढ़त में काम करता था. रोज की तरह बुधवार को भी घर से निकल मछली बाजार आ रहा था. सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुरेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सुरेश के परिजन को दी. घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
दूसरी घटना में ऑटो चालक की मौतः वहीं दूसरी घटना में संजय कुमार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक संजय पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के यादव टोला लीला गांव का रहने वाला था. वह पूर्णिया में जाकर ऑटो चला कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था. संजय के परिजन को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से खबर मिली कि संजय सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दोनों शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया ले गई.