पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो लोगों के सुसाइड करने का मामला (Two People Commit Suicide In Purnea) सामने आया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छोटी-छोटी घरेलू विवाद को लेकर दो लोगों ने खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त कर ली. पहली घटना काली घटा पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के मानीपुर में घटी, जहां मोहम्मद सनवर का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह कमरे में बंद होकर फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद सनवर अपनी पत्नी से छोटी-छोटी बात को लेकर बराबर विवाद किया करता था और नशे का भी आदी था.
ये भी पढ़ें- बेतिया में ओवर ब्रिज से युवती ने लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा पापा-मम्मी माफ करना...
पूर्णिया में 2 लोगों ने खुदकुशी कर ली : मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छोटी-छोटी घरेलू विवाद में दो लोगों ने खुदकुशी कर जिंदगी खत्म कर ली. पहली घटना में मोहम्मद सनवर ने पत्नी से विवाद में सुसाइड कर लिया. वो नशे का भी आदी था और नशे की हालत में वह घर पहुंचा था, जहां पर पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और वह कमरे में बंद हो गया, इसके बाद सुसाइड कर लिया. मृतक के छोटे-छोटे 4 बच्चे हैं. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है.
महिला ने किया सुसाइड : दूसरी घटना में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. मृतका नंदन देवी के पति विशाल ने बताया कि नंदन देवी तीज की हुई थी और अपने बेटे को फोटो खींचने के लिए बोली, बेटे ने फोटो खींचा मगर फोटो साफ नहीं आया, जिसके बाद गुस्से में हाथ उठा दी, नंदन देवी ब्लड प्रेशर की पेशेंट थी. इस तरह की हरकत के बाद विशाल अपने बेटे एवं बेटी को ले घर से बाहर निकल गया. कुछ देर के बाद भाभी ने फोन पर जानकारी दी कि नंदन देवी ने खुदकुशी कर ली है.