पूर्णिया: जिले डगरूआ थाना क्षेत्र के वेलगछि के पास मोटरसाइकिल और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. कार सवार हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों बाइकसवार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई.
बताया जाता है कि मृतक विनोद और अशोक दोनों दोस्त थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस पूर्णिया लौट रहे थे. जब उल्टी दिशा से आ रही हुंडई कार ने दोनों को टक्कर मार दी. कार इतनी तेज गति में थी कि दोनों को घसीटते हुए लगभग सौ मीटर तक ले गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद कार पर सवार सभी लोग गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.