ETV Bharat / state

पूर्णिया: दो दिवसीय युवा महोत्सव की रंगारंग शुरुआत, युवा कलाकारों ने बांधा समा - Purnia Youth Festival

दो दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में कला भवन प्रांगण में अलग-अलग थीम पर स्कूल -कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं.

Purnea
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:43 AM IST

पूर्णिया: जिले के कला भवन प्रांगण में दो दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें युवा प्रतिभाओं ने कत्थक और भरतनाट्यम जैसी प्रस्तुतियां दी.

दो दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में कला भवन प्रांगण में अलग-अलग थीम पर स्कूल -कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई है. जिसकी बारीक कारीगरी और सुंदरता यहां आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. साथ ही यहां लगे प्रदर्शनियों में प्लास्टिक से होने वाले खतरे को बताती एक प्रदर्शनी के तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करती है. वहीं, इस प्रदर्शनी को बनाने वाले पूर्णिया कॉलेज के छात्र पंकज कुमार ने बताया कि वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से बताना चाहता है कि प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जंतुओं को कितना नुकसान हो सकता है.

पूर्णिया में दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

अपर समाहर्ता ने बच्चों को दी भविष्य की बाधाई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अपर समाहर्ता मो. तारिक इकबाल ने ईटीवी भारत से कहा कि इस तरह का आयोजन जिले की प्रतिभावान कलाकारों को निखारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. यहां से निखरे हुए कलाकारों का चयन राज्य और देश स्तर पर हो यही हमारी कामना है.

Purnea
कार्यक्रम में उपस्थित लोग

पूर्णिया: जिले के कला भवन प्रांगण में दो दिवसीय युवा महोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें युवा प्रतिभाओं ने कत्थक और भरतनाट्यम जैसी प्रस्तुतियां दी.

दो दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में कला भवन प्रांगण में अलग-अलग थीम पर स्कूल -कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई है. जिसकी बारीक कारीगरी और सुंदरता यहां आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. साथ ही यहां लगे प्रदर्शनियों में प्लास्टिक से होने वाले खतरे को बताती एक प्रदर्शनी के तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करती है. वहीं, इस प्रदर्शनी को बनाने वाले पूर्णिया कॉलेज के छात्र पंकज कुमार ने बताया कि वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से बताना चाहता है कि प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जंतुओं को कितना नुकसान हो सकता है.

पूर्णिया में दो दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

अपर समाहर्ता ने बच्चों को दी भविष्य की बाधाई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और अपर समाहर्ता मो. तारिक इकबाल ने ईटीवी भारत से कहा कि इस तरह का आयोजन जिले की प्रतिभावान कलाकारों को निखारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. यहां से निखरे हुए कलाकारों का चयन राज्य और देश स्तर पर हो यही हमारी कामना है.

Purnea
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
Intro:जिले के कला भवन प्रांगण में आज से युवा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से किया गया है। वहीं आज से शुरू हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन के साथ हुआ। वहीं ये शाम तब और सुरमयी हो गयी जब युवा प्रतिभाओं द्वारा कत्थक और भरतनाट्यम जैसी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ। 7 सुरों पर थिरकते इन प्रतिभागियों पर जिस किसी की नजर गयी। परफॉर्मेंस खत्म होने तक हर एक की नजर स्टेज पर ठहरी रही।


Body:दो दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव की शुरुआत देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। जिसका दर्शकदीर्घा ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत कत्थक प्रस्तुतियों के साथ हुई। जिसके एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने हर एक का मन मोह लिया। वहीं ज्यूं ही भारतनाट्यम की प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ सबकी नजरें स्टेज पर आकर ठहर गई। पारंपरिक भारतीय गीतों पर थिरकते इन युवा प्रतिभाओं को तब देखते ही बन रहा रहा था। वहीं कला भवन प्रांगण में अलग-अलग थीम पर स्कूल -कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गई हैं। जिसकी बारीक कारीगरी और सुंदरता यहां आने वाले सभी आगंतुकों को अपनी ओर खींच रही है। इनमें से एक प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मिट्टी की मूर्तियों के जरिए इस प्रदर्शनी के जरिए पूर्णिया कॉलेज के विवेक पंकज ने प्लास्टिक से पर्यावरण और जीव जंतुओं को होने वाले नुकसान और इसका मनुष्यों पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाया गया है। जिसकी लोगों की के खासी चर्चा हो रही है। वहीं इस दो दिवसीय युवा उत्सव के दौरान शास्त्रीय नृत्य , कत्थक ,भारतनाट्यम , वाद्ययंत्र ,शास्त्रीय गायन व सुगम संगीत लोक गीत समूह लोक गीत व नृत्य , लोक गाथा, एकांकी नाटक , वक्तृत ,चित्रकला ,मूर्तिकला ,हस्तशिल्प ,छायाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले भर के सैकड़ों युवा प्रतिभाएं अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। इस बाबत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता मो तारिक इकबाल ने ईटीवी भारत से कहा कि इस तरह के आयोजन जिले की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। वहीं यहां से विजेता बनने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेरेंगे। वहीं इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन अपर समहर्ता मो तारिक इकबाल ने किया गया। इस बाबत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अपर समहर्ता के साथ निर्णायक मंडल सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहे।


Conclusion:बाईट- विवेक पंकज बाईट- अपर समहर्ता मो तारिक इकबाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.