पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा (Road Accident In Purnea) हो गया. जिसमें दो बाइक सवार की मौत हो गई. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के रजपुर गांव के पास की है. जहां शादी समारोह से लौटने के दौरान दो बाइक सड़क हादसे के शिकार हो गये. मृतक की पहचान राजपुर गांव निवासी चंदन और अशोक के रुप में हुई है. दोनों मृतक रिश्ते में भाई थे.
ये भी पढ़ें-बच्चे को स्कूल से लेकर जा रहे थे घर, ट्रक ने स्कूटी को कुचला, पति की मौत, बच्चा और मां घायल
सड़क हादसे में मौत: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि शंकर और अशोक बाइक से शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव से पहले एक नवनिर्मित पुल पर बाइक का संतुलन खो गया और दोनों बाइक सहित पुल के नीचे गिर गए. जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: गंभीर रूप से घायल अशोक को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहां जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चंदन गांव में ही छोटे-मोटे दुकान चला अपने परिवार का पालन पोषण करता था. वहीं, अशोक पढ़ाई कर रहा था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP