ETV Bharat / state

पूर्णिया: यातायात पुलिस ने बस स्टैंड रोड को कराया जाम मुक्त - bus stand road jam-free in purnea

यातायात पुलिस ने रोड के अगल-बगल लगे वाहनों को रोड से हटाकर शहर को जाम मुक्त कराया है. जिसके बाद यातायात सामान्य हो गया.

यातायात पुलिस ने बस स्टैंड रोड को कराया जाम मुक्त
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 12:55 PM IST

पूर्णिया: जिले में जाम की समस्या से निपटने के लिए बस स्टैंड रोड से अतिक्रमण हटाया गया. इस रोड पर अवैध रूप से खड़े बसों के खिलाफ सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे लगे बसों को वहां से हटाने के बाद जाम खत्म किया गया.

जाम हटने से लोगों को मिली राहत

सड़क किनारे खड़े बसों पर होगी कार्रवाई
जिले में रोड के दोनों तरफ गाड़ियों के खड़े रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यातायात पुलिस ने इस समस्या पर बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड रोड पर कुछ ड्राइवर बस लगाकर अपनी मनमानी करते हैं. उनपर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे बस ड्राइवरों को एक बार चेतावनी दे दी गई है. कल से सड़क किनारे जो भी अवैध रूप से खड़ी बस दिखेगी, उनपर हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुर्णिया
जाम मुक्त कराती यातायात पुलिस

अतिक्रमण हटने से राहत
यातायात पुलिस ने रोड के अगल-बगल लगे वाहनों को रोड से हटा कर शहर को जाम मुक्त कराया है. जिले के सबसे भीड़-भाड़ वाली सड़कों में से एक बस स्टैंड रोड है. इस रोड पर जाम की समस्या आम हो गई थी. सड़क से गुजरने वाले लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसना पड़ता था. इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई. अतिक्रमण अभियान तकरीबन एक घंटे तक चलता रहा. इस अभियान के बाद सभी गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आई.

पूर्णिया: जिले में जाम की समस्या से निपटने के लिए बस स्टैंड रोड से अतिक्रमण हटाया गया. इस रोड पर अवैध रूप से खड़े बसों के खिलाफ सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे लगे बसों को वहां से हटाने के बाद जाम खत्म किया गया.

जाम हटने से लोगों को मिली राहत

सड़क किनारे खड़े बसों पर होगी कार्रवाई
जिले में रोड के दोनों तरफ गाड़ियों के खड़े रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यातायात पुलिस ने इस समस्या पर बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड रोड पर कुछ ड्राइवर बस लगाकर अपनी मनमानी करते हैं. उनपर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे बस ड्राइवरों को एक बार चेतावनी दे दी गई है. कल से सड़क किनारे जो भी अवैध रूप से खड़ी बस दिखेगी, उनपर हर हाल में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुर्णिया
जाम मुक्त कराती यातायात पुलिस

अतिक्रमण हटने से राहत
यातायात पुलिस ने रोड के अगल-बगल लगे वाहनों को रोड से हटा कर शहर को जाम मुक्त कराया है. जिले के सबसे भीड़-भाड़ वाली सड़कों में से एक बस स्टैंड रोड है. इस रोड पर जाम की समस्या आम हो गई थी. सड़क से गुजरने वाले लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसना पड़ता था. इस समस्या के निदान के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई. अतिक्रमण अभियान तकरीबन एक घंटे तक चलता रहा. इस अभियान के बाद सभी गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आई.

Intro:जिले के बस स्टैंड रोड में अवैध रूप से खड़े बसों के खिलाफ आज यातायात पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाया गया।
इस बाबत सड़क किनारे लगे बसों को तत्काल प्रभाव से हटाकर सड़क को जाम अतिक्रमण कराया गया। ड्राइवर को आखिरी चेतावनी देते दिए जाने के साथ ही यातायात पुलिस ऐसे चालकों के मालिक और ड्राइवरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने वाला है।


Body:दरअसल सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक बस स्टैंड रोड पर जाम की समस्या आम हो गई है। इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को रोजाना घण्टों जाम में फंसना पड़ता है। जिससे परेशान यातायात पुलिस की ओर से आर एन शॉव रोड से लेकर बस स्टैंड रोड तक अतिक्रमण मुत्त अभियान चलाया गया। इस बाबत रोजाना की तरह सड़क किनारे लगे बसों को तत्काल हटवाया गया। यह अभियान तकरीबन एक घण्टें चली। जिसके बाद वह बस स्टैंड जहां लोग घण्टों जाम में फंसे रहते थे। ऐसी सभी गाड़ियां आज सरपट दौड़ती नजर आईं।




वहीं वैसी बसें जिन्हें अवैध तरीके से सड़क किनारे पार्किंग कर ड्राइवर व उसके मालिक अपनी मनमानी करते हैं। ऐसे दजनों बसों को चिन्हित किया गया है। इन सभी बस चालकों को आज आखिरी चेतावनी देते हुए यातायात थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने
तत्काल सड़क किनारे लगे सभी बसों को हटाकर सड़क को मुक्त किया। जिसके बाद घण्टों लगने वाली जाम मिनटों में दूर हो गई।



इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि वैसे बस ड्राइवर जो बस स्टैंड रोड पर बस लगाकर अपनी मनमानी करते हैं उनपर यातायात पुलिस कल से कार्रवाई करेगी। आज ऐसे बस ड्राइवर ओर उनके मालिकों को चेतावनी दी गई है। कल से इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। वैसे कोई भी बसें जो कल से सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी दिखेंगी। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आज ऐसे सभी बसों को तत्काल प्रभाव से सड़क किनारे से हटवाकर सड़क को मुक्त कराया गया।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.