पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो दिन पहले धमदाहा थाना क्षेत्र में हुई 11 वर्षीय बच्चे की हत्या (Murder In Purnea) के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Murder Accused Arrested) हुए हैं. मुख्य आरोपी मृत बच्चे का चचेरा भाई निकला. जिसने मृत बच्चे के पिता यानी अपने चाचा से नशा के लिए पैसे की मांग की थी. जब चाचा ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी ने उनके खेत के फसल को बर्बाद कर दिया. जिस कारण दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया था.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या
तीन आरोपी गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक धमदाहा थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला निवासी 11 वर्षीय ध्रुव हत्याकांड पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने हत्या का मुख्य आरोपी चचेरा भाई अंकित सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अंकित ने अपनी संलिप्तता स्वीकार हुए बताया कि वह नशे का आदि है. कुछ महीने पहले उसने ध्रुव के पिता से कर्ज के रूप में रुपए मांग की थी. लेकिन उन्होंने पैसा देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने धुव्र के पिता के खेत में लगे केले के फसल को बर्बाद कर दिया.
यह भी पढ़ें: पटना में 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप
गला दबाकर की हत्या: इसको लेकर (Purnea Crime News) धुव्र के पिता की आरोपी के परिवार से विवाद चल रहा था. ऐसे में आरोपी ने बदले के नीयत में अपने चचेरे भाई धुव्र की हत्या की साजिश रच डाली. दो दिन पहले अंकित और उसके दो सहयोगियों ने ध्रुव की हत्या गला दबाकर कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अंकित को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ की. पुलिस के आगे आरोपी टूट गया और सारी सच्चाई सामने आ गयी.
"11 साल का बच्चे का शव सेप्टिक टैंक में मिला था. मामले के अनुसंधान किया गया. जांच में पाया गया कि मृत बच्चे के चचेरे भाई ने हत्या की है. आरोपी ने नशा के लिए पैसा नहीं मिलने पर घटना को अंजाम दिया था" -रमेश कुमार, डीएसपी, धमदाहा