ETV Bharat / state

पूर्णिया: रुपये झपटकर भाग रहे चोर को पीटती रही भीड़, लोग बनाते रहे वीडियो

पीड़ित बुद्धदेव यादव ने बताया की एसबीआई से पैसे निकालकर वह पीएनबी शाखा में जमा करने आये थे. जहां चोर ने उसके रूपये झपट लिए.

author img

By

Published : May 28, 2019, 1:06 AM IST

चोर की पिटाई

पूर्णिया: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हाट थाना अंतर्गत लाइन बाजार स्थित पीएनबी शाखा में पैसे जमा करने पहुंचे बुद्धदेव यादव से चोर ने 25000 रूपये झपट कर भागा गया. वहीं, पीड़ित ने जब पीछा किया तो वहां उपस्थित भीड़ ने चोर को पकड़ लिया और जमकर पीटाई कर दी. चोर की पीटाई का यह सिलसिला करीब आधे घण्टें तक चला. जमा भीड़ विडियो बनाती रही किसी ने भी बचाया नहीं. बाद में पुलिस उसे बचायी और थाने ले गई .

पैसे मिले वापस

पीड़ित बुद्धदेव यादव ने बताया की एसबीआई से पैसे निकालकर वह पीएनबी शाखा में जमा करने आये थे. जहां चोर ने उसके रूपये झपट लिए. मैं ने चोर का पीछा करते हुए इसे पकड़ने के लिए आवाज लगाया. थोड़ी ही दूर जाकर यह चोर मॉब के हत्थे चढ़ गया और मुझे पैसे सही सलामत वापस मिल गये. मगर भीड़ ने चोर को पीटा.

चोर की पिटाई करती भीड़

चोर का चल रहा इलाज

इस घटना में चोर को गंभीर चोटें आई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पीड़ित ने इस घटना के संबंध में के हाट थाने में मामला दर्ज कराया है.

पूर्णिया: जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हाट थाना अंतर्गत लाइन बाजार स्थित पीएनबी शाखा में पैसे जमा करने पहुंचे बुद्धदेव यादव से चोर ने 25000 रूपये झपट कर भागा गया. वहीं, पीड़ित ने जब पीछा किया तो वहां उपस्थित भीड़ ने चोर को पकड़ लिया और जमकर पीटाई कर दी. चोर की पीटाई का यह सिलसिला करीब आधे घण्टें तक चला. जमा भीड़ विडियो बनाती रही किसी ने भी बचाया नहीं. बाद में पुलिस उसे बचायी और थाने ले गई .

पैसे मिले वापस

पीड़ित बुद्धदेव यादव ने बताया की एसबीआई से पैसे निकालकर वह पीएनबी शाखा में जमा करने आये थे. जहां चोर ने उसके रूपये झपट लिए. मैं ने चोर का पीछा करते हुए इसे पकड़ने के लिए आवाज लगाया. थोड़ी ही दूर जाकर यह चोर मॉब के हत्थे चढ़ गया और मुझे पैसे सही सलामत वापस मिल गये. मगर भीड़ ने चोर को पीटा.

चोर की पिटाई करती भीड़

चोर का चल रहा इलाज

इस घटना में चोर को गंभीर चोटें आई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पीड़ित ने इस घटना के संबंध में के हाट थाने में मामला दर्ज कराया है.

Intro: जिले में बढ़ते क्राइम ग्राफ से गुस्से से लाल मॉब ने आज कैश झपटकर भाग रहे एक नौजवान चोर की जमकर पिटाई कर दी। हैरत की बात यह रही कि तकरीबन आधे घण्टें तक कानून की बगैर परवाह किये बगैर भीड़ चोर को लात-घूसों से मारती रही। और लोग वीडियो बनाते रहे। घटना लाइन बाजार स्थित पंजाब बैंक शाखा की है। जहां एक बुजुर्ग के कैश झपटकर भाग रहा एक चोर मॉब के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद देखते ही देखते इकट्ठा मॉब ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल जहां बुद्धदेव को अपने रुपये मिल गए। वहीं चोर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। (वीडियो नहीं खुल रहा। so bihar desk ko bheji jaa rhi hai. पिटाई का वीडियो । वहीं जो वीडियो बाईट रिकॉर्ड हुआ उसकी आवाज नहीं आ रही। किसी तरह ठीक हो तो ठीक कर लें। कल से मोजो में समस्या है। बताई गई है)


Body:समूचा मामला के हाट थाना अंतर्गत लाइन बाजार स्थित पीएनबी शाखा की है। जहां कैश लेकर बैंक शाखा से निकल रहे बुद्धदेव से कैश झपटकर भाग रहा एक नौजाबनचोर कुछ ही देर बाद भीड़ के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद क्या था। इकट्ठा हुई मॉब ने न आब देखा न ताब। कानून को अपने हाथ में लेते हुए चोर की जमकर धुनाई कर दी। बताया जाता है कि चोर की पिटाई का यह सिलसिला तकरीबन आधे घण्टें तक चलता रहा। बचाने के बजाए लोग चोर की पिटाई का वीडियो बनाते रहे। मॉब की मार का शिकार बने चोर का नाम बिट्टू तिवारी बताया जा रहा है। जो हाउसिंग कॉलोनी इलाके का रहने वाला है। वहीं मॉब द्वारा बनाये गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है। कि किस तरह नौजबान चोर के ऊपर मॉब एक के बाद एक लात घूसों की बरसात कर रहा है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटना स्थल पर आ पहुंची। भीड़ के हत्थे चढ़े चोर को किसी तरह पुलिस बचा सकी। फिलहाल झपटे गए कैश सही सलामत बुद्धदेव को मिल चुके हैं। वहीं चोर को गंभीर चोंटे आई हैं। जिसका इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं पीड़ित बुद्धदेव की ओर से इस घटना के संबंध में के हाट थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के शिकार बने बुद्धदेव ने बताया कि वे बेटे की पढ़ाई के लिए रामबाग स्थित अपने घर से चलकर पीएनबी शाखा से कैश निकालने आये थे। लिहाजा 25 हजार रुपये कैश निकालकर वे जैसे ही बैंक से निकले। एकाएक एक बिट्टू तिवारी नाम का नौजाबन चोर कैश झपटकर भागने लगा। हालांकि बुद्धदेव ने हार नहीं मानी। चोर का पीछा करते हुए इसे पकड़ने के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी। थोड़े ही दूर चलकर यह चोर मॉब के हत्थे चढ़ गया। इस तरह बुद्धदेव को सही सलामत अपने रुपये वापस मिल सके।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.