पूर्णियाः जिले के लाइन बाजार में बुधवार को बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे शातिर चोर को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. इस दौरान जिसे भी मौका मिला, वह लात और घूसों से कथित चोर पर हाथ साफ करता दिखाई दिया. वहीं, उग्र मॉब ने धुनाई के बाद कथित चोर को पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद कथित चोर को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइक का लॉक तोड़ते पकड़ा गया था चोर
वहीं, उग्र भीड़ की पिटाई से बुरी तरह जख्मी कथित चोर का नाम मोहम्मद आलम बताया जा रहा है. जो कटिहार के रौटा थाना के विनोदपुर इलाके का निवासी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मोहम्मद आलम मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार में एक मेडिकल स्टोर के पास खड़ी बाइक का लॉक मास्टर की से खोल रहा था. तभी मालिक की नजर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे कथित चोर पर पड़ी. जिसके बाद बाइक के मालिक ने मोहम्मद आलम को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
भीड़ ने पीटकर किया पुलिस के हवाले
वहीं, देखते ही देखते घटनास्थल पर उग्र भीड़ जमा हो गई और उग्र भीड़ ने कथित चोर की जमकर धुनाई कर दी. जिसमें कथित चोर बुरी तरह घायल हो गया. वहीं इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद के हाट थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह उग्र भीड़ से चोर को बाहर निकाल हिरासत में लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए.
क्या कहती है पुलिस
ऑफ कैमरा बातचीत में निगरानी में लगे के हाट थाने की पुलिसकर्मियों ने बताया कि चोरी के आरोप में युवक को हिरासत में लिया गया है. घायल होने के कारण पुलिस की निगरानी में इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आगे पुलिस ने बताया कि मोहम्मद आलम का क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करने पर पाया गया है कि वह पहले से ही इस तरह की घटनाओं में संलिप्त रहा है. हालांकि लाइन बाजार में घटित इस घटना की तफ्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा कि मोहम्मद आलम बाइक चोरी की घटना में शामिल था या नहीं.