पूर्णियाः शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शहर के पॉलिटेक्निक चौक स्थित महालक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास का है. यहां सोमवार की देर रात चोरों ने अमेजन डिलीवरी शोरूम को अपना निशाना बनाया. चोर शोरूम से लगभग 5 लाख रूपये कैश लेकर फरार हो गए.
जमकर मचाया उत्पात
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात तीन की संख्या में आए चोरों ने मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेजन स्टॉक रूम का ताला तोड़कर जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने देर रात 2:30 - 3:00 के बीच चोर की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
"चोर शोरूम में रखे करीब 05 लाख रुपये कैश अपने साथ ले गए. साथ ही वे सीसीटीवी का डीवीआर सिस्टम भी अपने साथ ले गए. शोरूम से लगे एक दूसरे दफ्तर में चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार तीन युवकों को एक बैग के साथ जाते हुए देखा गया है."- संजय कुमार, शोरूम संचालक
पुलिस के लिए चुनौती बनी चोरी की घटनाएं
बता दें कि जिले में चोरी की घटनाएं जिस तरह से बढ़ रही है वो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रही है. हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. चोरी की घटनाएं की रोकथाम पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है.
: