ETV Bharat / state

पिता पुलिस में जमादार तो बेटे को नशे की लत ने बनाया चोर - पूर्णिया में चोरी की योजना बनाते पकड़ा गया युवक

जिस बेटे के हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, नशे की बुरी लत ने उसे चोरी के रास्ते पर धकेल दिया. लिहाजा पिता जहां ईमानदारी से फर्ज अदा कर बेटे की पढ़ाई के लिए पाई-पाई जमा कर रहे थें, तो वहीं बेटा नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी से पहले दुकानों की रेकी करता और फिर शातिराना अंदाज में साथियों संग घटना को अंजाम देता था.

purnea
चोरी की योजना बनाते लोगों ने दबोचा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:07 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णियां से कुछ अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक तरफ पिता पूर्णिया सेंट्रल जेल में जमादार के पद पर ईमानदारी से ड्यूटी कर वर्दी का फर्ज पूरा कर रहा है. तो वहीं उसके बेटे को नशे की बुरी लत ने चोरी के रास्ते पर धकेल दिया. बेटा नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी से पहले दुकानों की रेकी करता था और फिर शातिराना अंदाज में साथियों संग चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाता था.

ये भी पढ़ें...RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

बनाई जा रही थी बहुमंजिला बाजार में चोरी की योजना
दरअसल, मामले से पर्दा तब उठा जब सोमवार देर दोपहर विश्वनाथ कुमार को साथियों संग चोरी की योजना बनाते रंगे हाथों समाहरणालय स्थित बहुमंजिला बाजार की छत से दबोचा गया. इस मामले को लेकर व्यपारियों को उनकी ओर दौड़ते देख विश्वनाथ के बाकी साथी छत से छलांग मार भाग निकले. वहीं, राजधानी पटना का रहने वाला विश्वनाथ पकड़ा गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और मामले की सूचना स्थानीय के हाट पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें...बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश

पिता पुलिस में फर्ज कर रहा अदा, तो बेटे को नशे ने बनाया चोर
पकड़े जाने पर विश्वनाथ के पॉकेट से 2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. वहीं, स्थानीयों के हत्थे चढ़े विश्वनाथ कुमार ने ऐसे खुलासे किए जिसे सुनकर हर कोई भौचक्का रह गया. विश्वनाथ ने बताया कि उसके पिता योगेंद्र सिंह पूर्णिया सेंट्रल जेल में जमादार हैं. वह पढ़ाई के लिए पूर्णिया आया था. मगर यहां एक एक चाय दुकान पर उसकी मुलाकात नशेड़ियों के एक गिरोह से हुई. जिसके बाद उसने पहली बार ब्राउन शुगर लिया और वह देखते ही देखते इस नशे की लत में जकड़ता चला गया.

तो ऐसे हुआ मामले से भंडाफोड़
उसे नशे की इतनी बुरी लत लग गई कि वह साथियों संग मिल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम भी दिया. आज भी वह साथियों संग चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले बहुमंजिला बाजार रेकी करने आया था. मगर लोगों को आता देख उसके साथी डर कर भाग गए और वह पकड़ा गया.

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल चोरी की योजना बनाते विश्वनाथ कुमार को पकड़कर लोगों ने के हाट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. शहर से जुड़ी अन्य घटनाओं को लेकर पुलिस विश्वनाथ से पूछताछ कर रही है. चोरी और नशे के गिरोह में शामिल नेटवर्क और उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णियां से कुछ अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक तरफ पिता पूर्णिया सेंट्रल जेल में जमादार के पद पर ईमानदारी से ड्यूटी कर वर्दी का फर्ज पूरा कर रहा है. तो वहीं उसके बेटे को नशे की बुरी लत ने चोरी के रास्ते पर धकेल दिया. बेटा नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी से पहले दुकानों की रेकी करता था और फिर शातिराना अंदाज में साथियों संग चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाता था.

ये भी पढ़ें...RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

बनाई जा रही थी बहुमंजिला बाजार में चोरी की योजना
दरअसल, मामले से पर्दा तब उठा जब सोमवार देर दोपहर विश्वनाथ कुमार को साथियों संग चोरी की योजना बनाते रंगे हाथों समाहरणालय स्थित बहुमंजिला बाजार की छत से दबोचा गया. इस मामले को लेकर व्यपारियों को उनकी ओर दौड़ते देख विश्वनाथ के बाकी साथी छत से छलांग मार भाग निकले. वहीं, राजधानी पटना का रहने वाला विश्वनाथ पकड़ा गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और मामले की सूचना स्थानीय के हाट पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें...बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश

पिता पुलिस में फर्ज कर रहा अदा, तो बेटे को नशे ने बनाया चोर
पकड़े जाने पर विश्वनाथ के पॉकेट से 2 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. वहीं, स्थानीयों के हत्थे चढ़े विश्वनाथ कुमार ने ऐसे खुलासे किए जिसे सुनकर हर कोई भौचक्का रह गया. विश्वनाथ ने बताया कि उसके पिता योगेंद्र सिंह पूर्णिया सेंट्रल जेल में जमादार हैं. वह पढ़ाई के लिए पूर्णिया आया था. मगर यहां एक एक चाय दुकान पर उसकी मुलाकात नशेड़ियों के एक गिरोह से हुई. जिसके बाद उसने पहली बार ब्राउन शुगर लिया और वह देखते ही देखते इस नशे की लत में जकड़ता चला गया.

तो ऐसे हुआ मामले से भंडाफोड़
उसे नशे की इतनी बुरी लत लग गई कि वह साथियों संग मिल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम भी दिया. आज भी वह साथियों संग चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले बहुमंजिला बाजार रेकी करने आया था. मगर लोगों को आता देख उसके साथी डर कर भाग गए और वह पकड़ा गया.

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
फिलहाल चोरी की योजना बनाते विश्वनाथ कुमार को पकड़कर लोगों ने के हाट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. शहर से जुड़ी अन्य घटनाओं को लेकर पुलिस विश्वनाथ से पूछताछ कर रही है. चोरी और नशे के गिरोह में शामिल नेटवर्क और उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.