पूर्णिया: बिहार के सुपौल निवासी अजीत कुमार चौधरी 10 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकले हैं. अजीत साइकिल से भारत के 25 राज्य, 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा करेंगे. इसी कड़ी में अजीत पूर्णिया पहुंचे जहां लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया.
भारत यात्रा पर साइकिल से निकले सुपौल के अजीत: इस भारत भ्रमण के दौरान अजीत कुमार चौधरी साइकिल से 10 हजार से भी अधिक लंबा सफर पूरा करेंगे. इसमें उन्हें करीब 5 महीने का समय लगेगा. अजीत का कहना है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद कंपनी में नौकरी भी मिली, लेकिन मन पर्यावरण और आध्यात्म को लेकर चिंतित रहता था
"दूसरे साइकिलिस्ट या फिर ब्लॉगर की तरह मैं सिर्फ भारत भ्रमण पर नहीं निकला हूं, बल्की 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा के साथ ही देश की सनातनी परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को भी समेटे साथ चल रहा हूं. गुरुवार को सुपौल के वीरपुर स्थित अपने घर से भारत यात्रा पर निकला था. 70 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अररिया पहुंचा और अब पूर्णिया पहुंचा हूं."- अजीत कुमार चौधरी, साइकिलिस्ट
5 महीने में 10 हजार किलोमीटर का सफर: उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी मिलनसार हैं, लेकिन उन्हें 10 हजार किलोमीटर से भी अधिक का फासला तय करना है. विभिन्न प्रदेशों की सभ्यता, संस्कृति और लोगों से मिलना है. लिहाजा वे हर तरह की परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार हैं.
दे रहे ये संदेश: अजीत कहते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर किए गए अध्ययनों के अनुसार 12 गर्म जलवायु वाले शहर शीर्ष में हैं. भारत में 15 गर्म शहर हैं जिनमें से 7 राजस्थान में हैं जबकि यूपी में बांदा दुनिया का सबसे गर्म शहर है. ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन दुनिया में एक बड़ी चुनौती है और केवल पर्यावरण संरक्षण और वनरोपण इस खतरे को रोक सकता है.
साइकिलिस्ट अजीत पहुंचे पूर्णिया : वे आगे बताते हैं कि अनुराग ठाकुर ने जिस तरह देशभर में फिट इंडिया मूवमेंट को चलाया है. उसी मूवमेंट को मैं लोगों के बीच लेकर आया हूं. मैं पूरे देश के भ्रमण के लिए साइकिल पर निकला हूं. जिससे प्रदूषण भी नहीं होगा और मेरा पर्यावरण को बचाने का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा. इस यात्रा के दौरान विभिन्न पाठशलाओं में भी जाते हैं और स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताते हैं. बच्चों को भी पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं. अजीत के पूर्णिया पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया.
"इनकी सोच को सलाम है. रास्ते में देखा कि अजीत साइकिल से जा रहे हैं. हमने पूछा आज कहां रुकेंगे तो बोले रास्ते में कहीं रुक जाएंगे. हम खुद भी साइकिलिस्ट हैं तो हमने कहा कि चलिए हम बात करते हैं. हमने इनको यहां रोका है."- विजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, साइकिलिंग एसोसिएशन,पूर्णिया
"12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा बहुत अच्छी सोच है. हिंदू धर्म में यह काफी अहम है. अजीत जी जा रहे हैं मैं इनको धन्यवाद दूंगा. सही मायने में ये भारत जोड़ो यात्रा है."- राकेश कुमार, अध्यक्ष भाजपा, पूर्णिया
"जिद्द, जुनून और जीत तीनों है. हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं. 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा पर निकलने से हम खुश है. युवा कुछ करेगा तो दूसरे लोग प्रेरित होंगे."- राणा सिंह, श्री राम सेवा संघ, संयोजक