ETV Bharat / state

Purnea News: पूर्णिया में आवारा कुत्तों का आतंक, 1 बच्चे सहित महिला को बनाया अपना शिकार

बिहार के पूर्णिया में बच्चा घर के बा हर आंगन में खेल रहा था तभी उसे आवारा कुत्ते ने नोचना शुरू कर दिया. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुन पड़ोस की एक महिला उसे बचाने आई लेकिन कुत्ते ने महिला को भी नहीं छोड़ा. महिला के शरीर पर कुत्ते ने कई जगह काटा है. फिलहाल घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

stray dogs terror in Purnea
stray dogs terror in Purnea
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 2:35 PM IST

कुत्तों का आतंक

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के डिमिया मंझेली गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. एक महिला और एक बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. घायल महिला का नाम आशामिन है. वहीं बच्चे का नाम इरशाद है. जख्मी का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

पढ़ें- पटना के दानापुर में कुत्ते का आतंक, अब तक आधा दर्जन लोगों को कर चुका है घायल

आवारा कुत्ते ने दो लोगों को किया घायल: बिहार के कई जिलों से आवारा कुत्तों के आतंक का मामला सामने आ चुका है. पूर्णिया भी उससे अलग नहीं है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटना सामने आने से पूरे इलाके में हड़कंप है. दरअसल आवारा कुत्ते एक बच्चे को नोच रहे थे. बच्चा जोर-जोर से चीख रहा था. वहीं बगल में ही एक महिला थी जिसने बच्चे की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी और महिला बच्चे को कुत्तों से बचान के लिए कूद पड़ी.

"कुत्ता काट लिया. घर के आंगन में काटा. बच्चे को पकड़ लिया था. बच्चा मर जाता इसलिए हम जाकर उसे छुड़ाने लगे तो कुत्ते ने मुझे कई जगहों पर काट लिया है."- आशामिन, घायल महिला

बच्चे को बचाने गई महिला बुरी तरह से जख्मी: महिला ने जब बच्चे को बचाने की कोशिश की तो कुत्ता महिला पर ही झपट पड़ा और महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया. आशामिन के शरीर पर कई जगह कुत्ते के काटने के निशान हैं. बच्चे और महिला की चीख सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ कर दोनों की जान बचाने आए. लोगों की भीड़ देख कुत्ता भाग निकला. इस घटना से गांव में दहशत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर से निकलन में डर लग रहा है. बच्चों को भी अकेले नहीं छोड़ सकते हैं. पता नहीं कुत्ते कब किसे अपना शिकार बना ले.

"बच्चा को काट रहा था कुत्ता. मौके पर कोई नहीं था. तब महिला ने बच्चे को बताया. कुत्ता महिला को ही काटने लगा."- शाहीन, घायल की परिजन

कुत्तों का आतंक

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के डिमिया मंझेली गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. एक महिला और एक बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. घायल महिला का नाम आशामिन है. वहीं बच्चे का नाम इरशाद है. जख्मी का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

पढ़ें- पटना के दानापुर में कुत्ते का आतंक, अब तक आधा दर्जन लोगों को कर चुका है घायल

आवारा कुत्ते ने दो लोगों को किया घायल: बिहार के कई जिलों से आवारा कुत्तों के आतंक का मामला सामने आ चुका है. पूर्णिया भी उससे अलग नहीं है. जलालगढ़ थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटना सामने आने से पूरे इलाके में हड़कंप है. दरअसल आवारा कुत्ते एक बच्चे को नोच रहे थे. बच्चा जोर-जोर से चीख रहा था. वहीं बगल में ही एक महिला थी जिसने बच्चे की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी और महिला बच्चे को कुत्तों से बचान के लिए कूद पड़ी.

"कुत्ता काट लिया. घर के आंगन में काटा. बच्चे को पकड़ लिया था. बच्चा मर जाता इसलिए हम जाकर उसे छुड़ाने लगे तो कुत्ते ने मुझे कई जगहों पर काट लिया है."- आशामिन, घायल महिला

बच्चे को बचाने गई महिला बुरी तरह से जख्मी: महिला ने जब बच्चे को बचाने की कोशिश की तो कुत्ता महिला पर ही झपट पड़ा और महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया. आशामिन के शरीर पर कई जगह कुत्ते के काटने के निशान हैं. बच्चे और महिला की चीख सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ कर दोनों की जान बचाने आए. लोगों की भीड़ देख कुत्ता भाग निकला. इस घटना से गांव में दहशत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर से निकलन में डर लग रहा है. बच्चों को भी अकेले नहीं छोड़ सकते हैं. पता नहीं कुत्ते कब किसे अपना शिकार बना ले.

"बच्चा को काट रहा था कुत्ता. मौके पर कोई नहीं था. तब महिला ने बच्चे को बताया. कुत्ता महिला को ही काटने लगा."- शाहीन, घायल की परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.