पूर्णिया: जिले के सीमांचल में खुंखुनिया गिरोह के सरगना की बीती रात हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के गुर्गे ने ही अपने साथी की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस गिरोह के आतंक से इलाके में काफी खौफ रहता था.
पूरा मामला
दरअसल, जिले के सहरिया गांव में खुंखुनिया गिरोह के कुख्यात की देर रात 3 बजे उसी के गैंग के अब्बू हयात ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में उसकी पत्नी भी घायल हो गई है. इस गिरोह के सरगना का नाम रज्जाक बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
गिरोह के सदस्या का बयान
गिरोह के एक सदस्य मो. साहिल ने बताया कि रज्जाक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. रज्जाक लोगों का भलाई करता था. शायद गैंग छोड़ने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. उसने बताया कि उसपर पहले से कई मामले दर्ज थे. पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी.
हत्यारे की खोज में पुलिस
सिपाही नित्यानंद ने कहा कि इस गिरोह द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसके आतंक से पूरा सीमांचल खौफ में रहता था. पुलिस अभी आरोपी अब्बू के लिए छापेमारी कर रही है.
ये मामले थे दर्ज
आपको बता दें कि सरगना रज्जाक पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या आदि कई आरोप पहले से दर्ज थे. पुलिस पहले से ही उसकी तलाश कर रही थी.