ETV Bharat / state

पूर्णिया: खुंखुनिया गिरोह के सदस्य ने सरगना को मारी गोली, पुलिस को वर्षों से थी तलाश - purnea

गिरोह का सदस्य मो. साहिल ने बताया कि रज्जाक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. रज्जाक लोगों का भलाई करता था. शायद गैंग छोड़ने के कारण उसकी हत्या कर दी गई.

मृतक
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:54 PM IST

पूर्णिया: जिले के सीमांचल में खुंखुनिया गिरोह के सरगना की बीती रात हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के गुर्गे ने ही अपने साथी की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस गिरोह के आतंक से इलाके में काफी खौफ रहता था.

पूरा मामला
दरअसल, जिले के सहरिया गांव में खुंखुनिया गिरोह के कुख्यात की देर रात 3 बजे उसी के गैंग के अब्बू हयात ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में उसकी पत्नी भी घायल हो गई है. इस गिरोह के सरगना का नाम रज्जाक बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

खुंखुनिया गिरोह के सरगना की हत्या

गिरोह के सदस्या का बयान
गिरोह के एक सदस्य मो. साहिल ने बताया कि रज्जाक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. रज्जाक लोगों का भलाई करता था. शायद गैंग छोड़ने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. उसने बताया कि उसपर पहले से कई मामले दर्ज थे. पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी.

हत्यारे की खोज में पुलिस
सिपाही नित्यानंद ने कहा कि इस गिरोह द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसके आतंक से पूरा सीमांचल खौफ में रहता था. पुलिस अभी आरोपी अब्बू के लिए छापेमारी कर रही है.

ये मामले थे दर्ज
आपको बता दें कि सरगना रज्जाक पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या आदि कई आरोप पहले से दर्ज थे. पुलिस पहले से ही उसकी तलाश कर रही थी.

पूर्णिया: जिले के सीमांचल में खुंखुनिया गिरोह के सरगना की बीती रात हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि इस गिरोह के गुर्गे ने ही अपने साथी की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस गिरोह के आतंक से इलाके में काफी खौफ रहता था.

पूरा मामला
दरअसल, जिले के सहरिया गांव में खुंखुनिया गिरोह के कुख्यात की देर रात 3 बजे उसी के गैंग के अब्बू हयात ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में उसकी पत्नी भी घायल हो गई है. इस गिरोह के सरगना का नाम रज्जाक बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

खुंखुनिया गिरोह के सरगना की हत्या

गिरोह के सदस्या का बयान
गिरोह के एक सदस्य मो. साहिल ने बताया कि रज्जाक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. रज्जाक लोगों का भलाई करता था. शायद गैंग छोड़ने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. उसने बताया कि उसपर पहले से कई मामले दर्ज थे. पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी.

हत्यारे की खोज में पुलिस
सिपाही नित्यानंद ने कहा कि इस गिरोह द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसके आतंक से पूरा सीमांचल खौफ में रहता था. पुलिस अभी आरोपी अब्बू के लिए छापेमारी कर रही है.

ये मामले थे दर्ज
आपको बता दें कि सरगना रज्जाक पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या आदि कई आरोप पहले से दर्ज थे. पुलिस पहले से ही उसकी तलाश कर रही थी.

Intro:ANCHOR---पूर्णिया के सीमांचल में खुंखुनिया गिरोह का आतंक काफी था । इस गिरोह ने कई बड़ी घटना को अंजाम दिया था । इस गिरोह के नाम सुनते ही लोग दहशत में रहते थे । आज इस गिरोह के मुख्य सरगना की हत्या उसी गिरोह के अब्बू हयात ने कर दी । मुख्य सरगना का नाम रज्जाक था ।


Body:VO---पिछले कई दशक से सीमांचल के इलाके में लूट , हत्या , डकैती जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला एक गिरोह था । जिसको लोग खुंखुनिया गिरोह के नाम से जानते थे । इलाके के इस गिरोह के नाम सुनते ही लोग दहशत में रहते थे । इस गिरोह को संचालित करने वाले का नाम रज्जाक था । इस गिरोह के सभी लोग खूंखार थे । इस गिरोह को न तो पुलिस का डर था और न ही घटना को अंजाम देने में किसी भी प्रकार का भय । परिजन भी मानते है कि इस गिरोह द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था । मगर पिछले कई साल से मृतक रज्जाक ने यह सब छोड़ चुका था । मगर आज इसी गिरोह का अब्बू हयात ने गोली मार जहाँ इसकी हत्या घर मे घुसकर कर दी , वही रज्जाक की पत्नी को भी पैर ने गोली मारी ।मृतक की पत्नी सायरा का इलाज रौटा के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
BYTE---अली जफर ( मृतक का पोता )
VO 1---एक समय मे एक साथ एक थाली में खाने वाला दोस्त ही अगर दुश्मन बन जाये यह कभी रज्जाक सपनो में बीबी नही सोचा होगा । एक समय सीमांचल में आतंक की दुनिया का बादसा जाने वाला रज्जाक की मौत उसके ही दोस्त द्वारा कर दी गई । हत्या के कारण का सभी तक खुलासा नही हो सका है । आखिर क्या बजह रही होगी जो अब्बू हयात ने इस घटना को अंजाम दिया । फिलहाल हत्या करने के बाद अब्बू फरार बताया जा रहा है । रौटा थाना के सहरिया गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है । पुलिस के बरिय पदाधिकारि घटनास्थल पर कैम्प किए हुए है । दबी जुबान लोग यह कह रहे है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा ।
BYTE---मोहमद साहिल ( मृतक गिरोह का सदस्य )
VO2---वही पुलिस भी बता रही है कि इस गिरोह द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा चुका है और इस गिरोह का सीमांचल में आतंक था । घटना की जानकारी के बाद से पुलिस जहाँ गांव में कैम्प कर रही है वही शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया ।
BYTE---नित्यानंद ( सिपाही )


Conclusion:आतंक मचाने वाले का अंत मे हर्ष यही होता है । गलत रास्ते से गुजरने के बाद सुधरने पर उसी गिरोह के सदस्य द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात सामने आती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.