ETV Bharat / state

GATE Result 2023: पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज का जलवा, सोनम ने AIR-337 और ऋतिक को मिली 1336 रैंक - ईटीवी भारत न्यूज

गेट एग्जाम 2023 के रिजल्ट आते के साथ ही पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में खासा खुशी का माहौल है. यहां से दो छात्रों ने इस कठिन परीक्षा में सफलता पाई है. छात्रा सोनम ने इस परीक्षा में 337 रैंक तो वहीं ऋतिक ने 1336 रैंक पाया है. पढे़ं पूरी खबर...

पूर्णिया के छात्रों ने दिखाया GATE में जलवा
पूर्णिया के छात्रों ने दिखाया GATE में जलवा
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:45 AM IST

पूर्णिया: GATE EXAM 2023 प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आते के साथ ही पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महाविद्यालय के 2 छात्रों ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. यहां पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के अंतिम वर्ष की मेधावी छात्रा सोनम कुमारी ने GATE EXAM 2023 में सफलता पाई है. छात्रा सोनम ने पहले ही प्रयास में AIR-337 रैंक हासिल किया है. वहीं एक और छात्र ऋतिक राज ने AIR -1336 रैंक हासिल किया है.

ये भी पढे़ं- GATE EXAM में पूर्णिया के आशीष का कमाल, देश भर में हासिल किया 8वां रैंक

पूर्णिया के बच्चों का जलवा: बताया जाता है कि यह परीक्षा पूरे भारत में हर साल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है. वहीं इस परीक्षा में पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के अंतिम वर्ष की छात्रा सोनम कुमारी ने अपना पहला अटेम्प्ट देकर AIR-337 रैंक हासिल की है. वहीं सोनम ने भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज जैसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा में भी पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर ली है.

पहले ही अटेम्पट में किया पास: महाविद्यालय के छात्र ऋतिक राज ने भी पहले ही अटेम्पट में असैनिक अभियंत्रण में AIR -1336 रैंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ संस्थान का भी नाम रोशन कर दिया है. इसके साथ ही इस अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ने वाले नए छात्रों के लिए मिसाल पेश किया है.



"महाविद्यालय जैसे नए संस्थान से निकलने वाले बच्चों ने गेट एग्जाम जैसे कठिन परीक्षाओं में छात्रों ने सफलता पाई है. जिससे संस्थान के सभी नए छात्रों में तेजी से ऊर्जा का संचार होगा".- डॉ मनोज कुमार, अभियंत्रण महाविद्यालय

प्राचार्य ने कहा- 'छात्रों में ऊर्जा का संचार': इस अवसर पर अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय जैसे नए संस्थान से निकलने वाले बच्चों ने गेट एग्जाम जैसे कठिन परीक्षाओं में छात्रों ने सफलता पाई है. जिससे संस्थान के सभी नए छात्रों में तेजी से ऊर्जा का संचार होगा. इस तरह की रिजल्ट से गौरव की अनुभूति होती है.

विभागाध्यक्षों में रिजल्ट देखकर खुशी: इधर, ईसीई विभागाध्यक्ष प्रो मो. इफ्तेखार आलम ने बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उनके अनुसार यह परिणाम संस्थान के अन्य छात्रों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. इसके साथ ही उच्च शिक्षा जगत में बिहार का नाम भी रोशन करेंगे. साथ ही असैनिक अभियंत्रण विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय हर नए दिन अच्छा परिणाम प्रदर्शित कर रहा है. जिसकी पूंजी हमारे छात्र ही हैं. आज हमें एक प्राध्यापक के रूप छात्रों की सफलता सुखद अनुभूति कराती है.


पूर्णिया: GATE EXAM 2023 प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आते के साथ ही पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महाविद्यालय के 2 छात्रों ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की. यहां पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के अंतिम वर्ष की मेधावी छात्रा सोनम कुमारी ने GATE EXAM 2023 में सफलता पाई है. छात्रा सोनम ने पहले ही प्रयास में AIR-337 रैंक हासिल किया है. वहीं एक और छात्र ऋतिक राज ने AIR -1336 रैंक हासिल किया है.

ये भी पढे़ं- GATE EXAM में पूर्णिया के आशीष का कमाल, देश भर में हासिल किया 8वां रैंक

पूर्णिया के बच्चों का जलवा: बताया जाता है कि यह परीक्षा पूरे भारत में हर साल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आईआईटी द्वारा आयोजित की जाती है. वहीं इस परीक्षा में पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय के अंतिम वर्ष की छात्रा सोनम कुमारी ने अपना पहला अटेम्प्ट देकर AIR-337 रैंक हासिल की है. वहीं सोनम ने भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज जैसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा में भी पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर ली है.

पहले ही अटेम्पट में किया पास: महाविद्यालय के छात्र ऋतिक राज ने भी पहले ही अटेम्पट में असैनिक अभियंत्रण में AIR -1336 रैंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ संस्थान का भी नाम रोशन कर दिया है. इसके साथ ही इस अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ने वाले नए छात्रों के लिए मिसाल पेश किया है.



"महाविद्यालय जैसे नए संस्थान से निकलने वाले बच्चों ने गेट एग्जाम जैसे कठिन परीक्षाओं में छात्रों ने सफलता पाई है. जिससे संस्थान के सभी नए छात्रों में तेजी से ऊर्जा का संचार होगा".- डॉ मनोज कुमार, अभियंत्रण महाविद्यालय

प्राचार्य ने कहा- 'छात्रों में ऊर्जा का संचार': इस अवसर पर अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने बताया कि महाविद्यालय जैसे नए संस्थान से निकलने वाले बच्चों ने गेट एग्जाम जैसे कठिन परीक्षाओं में छात्रों ने सफलता पाई है. जिससे संस्थान के सभी नए छात्रों में तेजी से ऊर्जा का संचार होगा. इस तरह की रिजल्ट से गौरव की अनुभूति होती है.

विभागाध्यक्षों में रिजल्ट देखकर खुशी: इधर, ईसीई विभागाध्यक्ष प्रो मो. इफ्तेखार आलम ने बताया कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उनके अनुसार यह परिणाम संस्थान के अन्य छात्रों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. इसके साथ ही उच्च शिक्षा जगत में बिहार का नाम भी रोशन करेंगे. साथ ही असैनिक अभियंत्रण विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय हर नए दिन अच्छा परिणाम प्रदर्शित कर रहा है. जिसकी पूंजी हमारे छात्र ही हैं. आज हमें एक प्राध्यापक के रूप छात्रों की सफलता सुखद अनुभूति कराती है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.