ETV Bharat / state

पूर्णिया: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में चली गोली, इलाके में दहशत का माहौल - Land dispute in Banbhag

पूर्णिया के बनभाग में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चलने की खबर प्रकाश में आया है. जिसमें बनभाग निवासी अकमल आलम बाल- बाल बच गए. जिसके आवेदन पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

Purnia
भूमि विवाद
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:51 AM IST

पूर्णिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी में गोली चलने की खबर सामने आई है. जिसमें बनभाग निवासी अकमल आलम बाल- बाल बच गए. गोलीकांड का यह समूचा मामला बनभाग चूनापुर पंचायत के वार्ड एक की बताई जा रही है. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही के.नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमीनी विवाद में चली गोली
मिली जानकारी के अनुसार, गोलाबारी की असल वजह विवादित डेढ़ बीघा जमीन बताई जा रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चक परोरा निवासी मो नूर की अनुपस्थिति में उनकी जमीन के हिस्से की आठ फीट जमीन का सीमांकन कर दूसरे पक्ष ने पीलर खड़ा कर दिया. जिसे लेकर मो नूर और मो अकमल के बीच आपसी कहासुनी होने लगी. जिसके बाद विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई.

Purnia
आरोपी की तलाश
गोलीबारी में बाल-बाल बचे युवकबताया जाता है कि विवाद से ठीक पहले इस मामले को लेकर गांव में आगामी रविवार को पंचायत लगनी थी. जिसकी जानकारी मो नूर को भी दे दी गई थी. बावजूद इसके सुलह के बजाए मो नूर कुछ लोगों के साथ आ धमका और गालीगलौज शुरु कर दी. जिसके विरोध पर मो नूर के बेटे मो परवेज आलम ने बाइक की डिक्की से पिस्टल निकाल मो अकमल पर गोली चला दी. हालांकि, इस गोलीबारी में मो अकमल में बाल- बाल बच गए.
देखें रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिसफिलहाल, इस घटना को लेकर मो अकमल ने नजदीकी के नगर थाना में आवेदन देकर मो नूर सहित 3 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, समूची घटना को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया इस मामले को लेकर मो अकमल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की जांच की जा रही है.साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पूर्णिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी में गोली चलने की खबर सामने आई है. जिसमें बनभाग निवासी अकमल आलम बाल- बाल बच गए. गोलीकांड का यह समूचा मामला बनभाग चूनापुर पंचायत के वार्ड एक की बताई जा रही है. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही के.नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जमीनी विवाद में चली गोली
मिली जानकारी के अनुसार, गोलाबारी की असल वजह विवादित डेढ़ बीघा जमीन बताई जा रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक चक परोरा निवासी मो नूर की अनुपस्थिति में उनकी जमीन के हिस्से की आठ फीट जमीन का सीमांकन कर दूसरे पक्ष ने पीलर खड़ा कर दिया. जिसे लेकर मो नूर और मो अकमल के बीच आपसी कहासुनी होने लगी. जिसके बाद विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा की नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई.

Purnia
आरोपी की तलाश
गोलीबारी में बाल-बाल बचे युवकबताया जाता है कि विवाद से ठीक पहले इस मामले को लेकर गांव में आगामी रविवार को पंचायत लगनी थी. जिसकी जानकारी मो नूर को भी दे दी गई थी. बावजूद इसके सुलह के बजाए मो नूर कुछ लोगों के साथ आ धमका और गालीगलौज शुरु कर दी. जिसके विरोध पर मो नूर के बेटे मो परवेज आलम ने बाइक की डिक्की से पिस्टल निकाल मो अकमल पर गोली चला दी. हालांकि, इस गोलीबारी में मो अकमल में बाल- बाल बच गए.
देखें रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिसफिलहाल, इस घटना को लेकर मो अकमल ने नजदीकी के नगर थाना में आवेदन देकर मो नूर सहित 3 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, समूची घटना को लेकर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया इस मामले को लेकर मो अकमल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की जांच की जा रही है.साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.