ETV Bharat / state

Purnea News: पूर्णिया किसान हत्याकांड में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती, राशन तक उठा ले गई पुलिस - Bihar News

बिहार के पूर्णिया में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से राशन तक उठाकर ले गई. पिछले दिनों रंगदारी नहीं देने पर किसान की हत्या कर की गई थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया था, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 12, 2023, 1:32 PM IST

पूर्णिया किसान हत्याकांड में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने हत्याकांड में फरार आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पुलिस ने घर का सारा सामान उठाकर ले गई. यहां तक की घर का राशन भी ट्रैक्टर पर लोडकरके ले गई. हलांकि पुलिस ने चारे की समस्या के कराण मवेशी को साथ नहीं ले गई. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के अन्य भाईयों ने पुलिस से घर नहीं तोड़ने की गुहार लगाई. कहा कि ''इस घर में चार भाईयों का हिस्सा है, हमसब कहां जाएंगे''. लेकिन, पुलिस ने कोर्ट का हवाला देकर कार्रवाई जारी रखी.

यह भी पढ़ेंः Crime in Purnea: बेखौफ अपराधियों ने किसान को मारी गोली, रंगदारी नहीं देने पर की हत्या

एक आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारीः मामला जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है, जहां पिछले दिनों राजेश यादव नामक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के परिजनों ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किय था. अन्य आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी चंदन यादव के घर की कुर्की जब्ती की. इस दौरान घर का गेट, खिड़की, बर्तन राशन सब कुछ पुलिस ले गई.

रंगदारी नहीं देने पर कर दी थी हत्याः पिछले दिनों पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में किसान से रंगदारी मांगी गई थी. रंंगदारी नहीं देने पर गोली मार हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने 15 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की थी. फसल लूटने का भी प्रयास किया गया था. विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन अन्य आरोपी फरार चल रहा है. कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपी के घर इस्तेहार भी लगाया था, लेकिन आरोपी ने सरेंडर नहीं किया.

पूर्णिया किसान हत्याकांड में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने हत्याकांड में फरार आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पुलिस ने घर का सारा सामान उठाकर ले गई. यहां तक की घर का राशन भी ट्रैक्टर पर लोडकरके ले गई. हलांकि पुलिस ने चारे की समस्या के कराण मवेशी को साथ नहीं ले गई. इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के अन्य भाईयों ने पुलिस से घर नहीं तोड़ने की गुहार लगाई. कहा कि ''इस घर में चार भाईयों का हिस्सा है, हमसब कहां जाएंगे''. लेकिन, पुलिस ने कोर्ट का हवाला देकर कार्रवाई जारी रखी.

यह भी पढ़ेंः Crime in Purnea: बेखौफ अपराधियों ने किसान को मारी गोली, रंगदारी नहीं देने पर की हत्या

एक आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारीः मामला जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है, जहां पिछले दिनों राजेश यादव नामक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के परिजनों ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किय था. अन्य आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी चंदन यादव के घर की कुर्की जब्ती की. इस दौरान घर का गेट, खिड़की, बर्तन राशन सब कुछ पुलिस ले गई.

रंगदारी नहीं देने पर कर दी थी हत्याः पिछले दिनों पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में किसान से रंगदारी मांगी गई थी. रंंगदारी नहीं देने पर गोली मार हत्या कर दी गई थी. परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने 15 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की थी. फसल लूटने का भी प्रयास किया गया था. विरोध करने पर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन अन्य आरोपी फरार चल रहा है. कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपी के घर इस्तेहार भी लगाया था, लेकिन आरोपी ने सरेंडर नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.