पूर्णिया: जिले के सदर अस्पताल में मरीजों को बेड मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसके चलते मरीज जमीन पर ही इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, अस्पताल की लापरवाही को लेकर एक मरीज के परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज करने की लापरवाही का आरोप लगाया है. लेकिन अस्पताल प्रशासन इस बारे में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है.
अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप
मरीज के परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीमांचल गांव से लोग सदर अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं, लेकिन इन दिनों अस्पताल में आए मरीजों को न तो बेड मुहैया हो रहा है और न ही उनका इलाज ठीक तरीके से किया जा रहा है.
जमीन पर ही इलाज करवाने को मजबूर
मरीज के परिजन ने बताया कि अस्पताल में बेड की कमी के चलते सर्जिकल वार्ड के बरामदे में मरीज सोए हैं. वहीं डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि दो दिन से आए मरीज भी जमीन पर ही अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है.