ETV Bharat / state

पूर्णिया: मक्का व्यवसाई के घर 10 लाख की चोरी, भागने के दौरान एक को मारी गोली

चोरों के भागने के क्रम में घर के मालिक शिव कुमार ने चिल्लाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की. इस दौरान शिव कुमार का भतीजा राजेश ने चोरों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, बदमाशों ने उसे गोली मार दी और भाग निकले.

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 2:26 PM IST

पीड़ित

पूर्णिया: जिले में चोरों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीती रात जिले के नगर थाना स्थित सौराहा इलाके में चोरों ने एक मक्का व्यवसाई के घर में घुसकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली. बदमाशों को भागता देख घर के मालिक के भतीजे ने उसे रोकने की कोशिश की. तो उन्होंने उसे गोली मार दी.

इतनी संपत्ति की हुई चोरी
बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश मक्का व्यवसाई के घर में चोरी के इरादे से घुसे थे. बदमाशों ने घर से 5 लाख नगद, गहना सहित 10 लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरों के भागने के क्रम में घर के मालिक शिव कुमार ने चिल्लाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की. इस दौरान शिव कुमार का भतीजा राजेश ने चोरों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, बदमाशों ने उसे गोली मार दी और भाग निकले.

मीडिया से बातचीत करते जख्मी राजेश

छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. इस क्रम में डिप्टी एसपी ने कहा कि चोरों के बढ़ते आतंक से पूरा जिला परेशान है. डिप्टी एसपी आनंद पांडे ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कोई इस घटना में एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

पूर्णिया: जिले में चोरों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीती रात जिले के नगर थाना स्थित सौराहा इलाके में चोरों ने एक मक्का व्यवसाई के घर में घुसकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली. बदमाशों को भागता देख घर के मालिक के भतीजे ने उसे रोकने की कोशिश की. तो उन्होंने उसे गोली मार दी.

इतनी संपत्ति की हुई चोरी
बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश मक्का व्यवसाई के घर में चोरी के इरादे से घुसे थे. बदमाशों ने घर से 5 लाख नगद, गहना सहित 10 लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरों के भागने के क्रम में घर के मालिक शिव कुमार ने चिल्लाकर लोगों को बुलाने की कोशिश की. इस दौरान शिव कुमार का भतीजा राजेश ने चोरों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन, बदमाशों ने उसे गोली मार दी और भाग निकले.

मीडिया से बातचीत करते जख्मी राजेश

छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. इस क्रम में डिप्टी एसपी ने कहा कि चोरों के बढ़ते आतंक से पूरा जिला परेशान है. डिप्टी एसपी आनंद पांडे ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि कोई इस घटना में एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

Intro:पूर्णिया के के. नगर थाना के सौराहा में देर रात अपराधियों द्वारा शिव कुमार मेहता के घर मे डकैती की गई । जिसमें लगभग 10 लाख की लूट गहना और नगदी से हुई है । डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियो द्वारा राजेश मेहता को कमर में मारी गई गोली ।


Body:घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिव कुमार मक्का व्यवसाई है । मकई बेच लगभग 5 लाख रुपये घर मे रखे थे । देर रात अपराधियों द्वारा घर मे घुस नगदी सहित लगभग 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया । अपराधियों द्वारा हथियार से लैस हो घर मे घुस सभी घरवालों को बंधक बना घटना को अंजाम दिया गया । घटना कर भाग रहे अपराधियो को पकड़ने के क्रम में राजेश मो गोली कमर में मारी गई । राजेश बताते है कि डकैत जब भाग रहे थे तो उनके चाचा शिव कुमार ने सोर मचाया जिनकी आवाज शुन वे बगल के घर मे रह रहे बाहर निकले तो डकैत भाग रहे थे । जिन्हें राजेश ने पकड़ने की कोशिश कि तो डकैतों द्वारा राजेश के कमर में गोली मार भागने में कामयाब हो गए । स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है । राजेश का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जहाँ वे खतरे से बाहर बताये गए है । इनदिनों पूर्णिया में आपराधिक मामले काफी बढ़ गए है । सबसे बड़ी बात जितनी भी घटना घट रही है सभी मक्का व्यवसाई के साथ ही । लगता है मक्का के सीजन के अपराधियो को इंतजार रहता है । क्योंकि इस सीजन में मक्का व्यवसाई की मोटी कमाई होती है ।

BH_PUR_VO+BYTE
BYTE----राजेश कुमार( घायल गृह स्वामी )

BYTE--- सरोजनी देवी ( घायल की पत्नी )

BYTE--- आनंद कुमार पांडे ( DY S P )


Conclusion: इनदिनों अपराधियो द्वारा पुलिस के सामने चुनवती खड़ी कर दी गई है आपराधिक घटना को अंजाम देकर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.