ETV Bharat / state

पूर्णिया में रफ्तार का कहर: ट्रक ने बाइक में मारा टक्कर, एक की मौत एक घायल - etv bharat news

पूर्णिया के मीरगंज थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी (Truck Hit Bike in Mirganj Police Station Area). जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

road accident in purnea
ट्रक ने बाइक में मारा टक्कर, एक की मौत एक घायल
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:52 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर (Road Accident in Purnea) मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित (Bike Rider Died in Purnea) कर दिया. वहीं, दूसरे घायल का इलाज जारी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 1 की मौत 4 घायल

घटना के संबंध में मृतक के भाई शंकर ऋषि ने बताया कि मृतक बुधन ऋषि और उसका दोस्त दिलखुश ऋषि बाइक से सब्जी खरीदने अपने गांव डकैतामुन्नी से मीरगंज बाजार गया हुआ था. दोनों सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बुधन ऋषि और दिलखुश दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को मीरगंज के रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने बुधन ऋषि को मृत घोषित कर दिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं, मौका देखकर भाग रहे खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और खलासी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बुधन ऋषि के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, एक बच्चा अभी 4 माह का है. जिनके सिर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- पटना में कार का टायर फटने से पलटी कार, 3 की मौके पर ही मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर (Road Accident in Purnea) मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित (Bike Rider Died in Purnea) कर दिया. वहीं, दूसरे घायल का इलाज जारी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 1 की मौत 4 घायल

घटना के संबंध में मृतक के भाई शंकर ऋषि ने बताया कि मृतक बुधन ऋषि और उसका दोस्त दिलखुश ऋषि बाइक से सब्जी खरीदने अपने गांव डकैतामुन्नी से मीरगंज बाजार गया हुआ था. दोनों सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बुधन ऋषि और दिलखुश दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को मीरगंज के रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने बुधन ऋषि को मृत घोषित कर दिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं, मौका देखकर भाग रहे खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और खलासी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक बुधन ऋषि के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, एक बच्चा अभी 4 माह का है. जिनके सिर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- पटना में कार का टायर फटने से पलटी कार, 3 की मौके पर ही मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.