ETV Bharat / state

थैलेसीमिया रोगियों को नए साल से पहले बड़ी सौगात, पूर्णिया सदर अस्पताल को मिला ब्लड सेपरेटर मशीन - etv bharat news

पूर्णिया सदर अस्पताल को ब्लड सेपरेटर मशीन मिल (Blood separater Machine In Purnea) गई है. अब जिले के थैलेसीमिया रोगियों को इलाज के लिए पटना समेत अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया सदर अस्पताल को मिला ब्लड सेपरेटर मशीन
पूर्णिया सदर अस्पताल को मिला ब्लड सेपरेटर मशीन
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:56 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले वासियों की काफी पुरानी मांग नये साल से पहले पूरी हो गई है. दरअसल, पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज को नया बल्ड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन मिल (Purnea Medical College got blood separater machine) गयी है. इससे मेडिकल नगरी के नाम से जाना जाने वाले पूर्णिया और आसपास के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं, जिले के थैलेसीमिया रोगियों को (Thalassemia patients get relief) पटना समेत आसपास के जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया में सरकारी संपत्ति को नुकसान, लाखों के सामान को कौड़ी में बेचा जा रहा है

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सदर अस्पताल में सेपरेटर मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आज से ही यह मशीन काम करना भी शुरू कर दिया है. पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने कहा कि, इस मशीन से एक ही ब्लड 4 लोगों के काम में आ सकता है. उन्होंने कहा कि सेपरेटर मशीन नहीं रहने के कारण पहले लोगों द्वारा डोनेट खून बड़ी मात्रा में बर्बाद हो जाती थी.

देखें वीडियो

'अब इससे प्लाज्मा, आरबीसी, प्लेटलेट्स समेत चार तरह के कंपोनेंट्स निकाले जा सकते हैं. जिससे एक ही ब्लड चार लोगों के काम आ सकता है. सदर अस्पताल में अब ब्लड सेपेरेटर मशीन की सुविधा मरीजों को मिलने लगी है. इस मशीन से डेंगू समेत कई बीमारियों का उपचार किया जाता है. पूर्णिया एवं कोसी इलाको के लिए ब्लड कॉम्पोनेन्ट सेपरेटर मशीन बरदान साबित होगा.' :- डॉ. एसके वर्मा, सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें : पूर्णिया: कूरियर कंपनी के ट्रक से 30 लाख के सामान की लूट, ड्राइवर को बनाया बंधक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले वासियों की काफी पुरानी मांग नये साल से पहले पूरी हो गई है. दरअसल, पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज को नया बल्ड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन मिल (Purnea Medical College got blood separater machine) गयी है. इससे मेडिकल नगरी के नाम से जाना जाने वाले पूर्णिया और आसपास के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं, जिले के थैलेसीमिया रोगियों को (Thalassemia patients get relief) पटना समेत आसपास के जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया में सरकारी संपत्ति को नुकसान, लाखों के सामान को कौड़ी में बेचा जा रहा है

पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया सदर अस्पताल में सेपरेटर मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आज से ही यह मशीन काम करना भी शुरू कर दिया है. पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने कहा कि, इस मशीन से एक ही ब्लड 4 लोगों के काम में आ सकता है. उन्होंने कहा कि सेपरेटर मशीन नहीं रहने के कारण पहले लोगों द्वारा डोनेट खून बड़ी मात्रा में बर्बाद हो जाती थी.

देखें वीडियो

'अब इससे प्लाज्मा, आरबीसी, प्लेटलेट्स समेत चार तरह के कंपोनेंट्स निकाले जा सकते हैं. जिससे एक ही ब्लड चार लोगों के काम आ सकता है. सदर अस्पताल में अब ब्लड सेपेरेटर मशीन की सुविधा मरीजों को मिलने लगी है. इस मशीन से डेंगू समेत कई बीमारियों का उपचार किया जाता है. पूर्णिया एवं कोसी इलाको के लिए ब्लड कॉम्पोनेन्ट सेपरेटर मशीन बरदान साबित होगा.' :- डॉ. एसके वर्मा, सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें : पूर्णिया: कूरियर कंपनी के ट्रक से 30 लाख के सामान की लूट, ड्राइवर को बनाया बंधक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.