पूर्णिया: जिले में बीते दिनों हुए भीषण डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 डकैतों के पास से 3 देसी पिस्टल, 11 कारतूस, जेवरात, मोबाइल और 63 हजार रुपये नकद जब्त किया है. इस कामयाबी के बाद लोगों ने भी पुलिस की सराहना की है.
पुलिस के मुताबिक डकैतों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. पकड़े गए डकैत पूर्णिया और कटिहार जिले के बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि गिरोह का सरगना शमीम उर्फ समिया कटिहार जेल में बंद है. उसने बताया कि जेल से ही शमीम डकैती की योजनाएं बनाता था. साथ ही जानकारी दी कि उनके गिरोह के सदस्य नेपाल, बंगाल, किशनगंज, कटिहार, अररिया में सक्रिय हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि बीते 25 नवंबर को डकैतों ने नगर थाना अंतर्गत मधुबनी कॉलोनी में बमबारी कर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए अपराधी अमौर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में शामिल थे. पुलिस ने टीम गठित कर सभी डकैतों की गिरफ्तारी की.