पूर्णिया: जिले की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बंगाल से पूर्णिया आए नशे के एक सौदागर ( drug dealer arrested) को 12 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ (brown sugar worth Rs 12 lakh) गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह सफलता तब मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को चकमा दे फरार होने की कोशिश कर रहे थे. उनमें से एक युवक भागने में कामयाब हो गया.
पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर की तस्करी :पूर्णिया की युवा पीढ़ी इन दिनों नशे का शिकार होती दिख रही है. जब से बिहार में शराबबंदी हुई है युवक ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करते दिख रहे हैं. नशे के सौदागर पूर्णिया में पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- परिवारवालों ने नशा करने से रोका तो युवक ने कर लिया सुसाइड
वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता :पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक के पास से करीब 12 लाख रुपये की स्मैक मिली. पकड़े गए युवक का नाम नीरज कुमार है. नीरज पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने 204 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया है.
पकड़े जाने के बाद खोले राज :पकड़े गए युवक नीरज ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं. वह पूर्णिया में किन-किन को ब्राउन शुगर सप्लाई करता था उसकी जानकारी पुलिस को दी है. नीरज के पकड़े जाने के बाद बहुत जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में नशे के और सौदागर भी आएंगे.
अब देखना यह है कि पुलिस कब तक कार्रवाई करके नशे के अन्य सौदागरों को अपनी गिरफ्त में लेती है. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से नशे के सौदागर में भय का माहौल बनेगा.
ये भी पढ़ें :- नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार