ETV Bharat / state

पूर्णिया: निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर थमाया 10 लाख का बिल, परिजनों ने दर्ज कराई FIR - Serious charges on hospital management

पूर्णिया में इलाज के नाम पर एक निजी अस्पताल ने 10 लाख का बिल थमाया. अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हाट थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई संगीन आरोप लगाए.

10 लाख का बिल
10 लाख का बिल
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 8:05 PM IST

पूर्णिया: जिले में मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार होप स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत से हंगामा मच गया. यहां एडमिट मरीज विकास पासवान की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के नाम पर गुमराह कर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया. परिजनों के मुताबिक निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर 10 लाख रुपए का बिल बनाया. मृतक की मौत से नाराज परिजनों ने हाट थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

21 नवंबर किया था अस्पताल में भर्ती
इस बाबत मृतक विकास पासवान की मौत से नाराज मृतक के भाई ने बताया कि बीते 21 नवंबर को रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के नया नंदगोला में तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल से गांव लौट रहे उनके भाई और उनकी भतीजी को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. जिसके बाद नाजुक स्थिति में विकास को शहर के चर्चित अस्पतालों में से एक होप स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर दर्ज कराई FIR
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर दर्ज कराई FIR

परिजनों को थमाया 10 लाख का बिल
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे ऐंठने की एवज में निजी अस्पताल इलाज का झूठा आश्वासन देता रहा. मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से वे मरीज की हालत में सुधार नहीं होने की स्थिति में रेफर करने को लेकर संपर्क करते रहे. लेकिन बेहतर इलाज का झूठा भरोसा देकर अस्पताल प्रबंधन उनसे पैसे ऐंठता रहा. परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर उन्हें कुल 10 लाख रुपए का बिल थमाया. इस मोटी राशि के 8 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था.

इलाज के नाम पर थमाया 10 लाख का बिल

अस्पताल प्रबंधन पर संगीन आरोप
अस्पताल प्रबंधन पर संगीन आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने कहा कि मृतक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन उन पर बचे हुए 2 लाख रुपए के भुगतान का दबाव बना रहा था और शव सौंपने में आनाकानी करते रहे. फिलहाल इस संगीन मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हाट थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल हंगामे के आसार देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में जुट गई है.

पूर्णिया: जिले में मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार होप स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत से हंगामा मच गया. यहां एडमिट मरीज विकास पासवान की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज के नाम पर गुमराह कर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया. परिजनों के मुताबिक निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर 10 लाख रुपए का बिल बनाया. मृतक की मौत से नाराज परिजनों ने हाट थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

21 नवंबर किया था अस्पताल में भर्ती
इस बाबत मृतक विकास पासवान की मौत से नाराज मृतक के भाई ने बताया कि बीते 21 नवंबर को रुपौली प्रखंड के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के नया नंदगोला में तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल से गांव लौट रहे उनके भाई और उनकी भतीजी को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. जिसके बाद नाजुक स्थिति में विकास को शहर के चर्चित अस्पतालों में से एक होप स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर दर्ज कराई FIR
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर दर्ज कराई FIR

परिजनों को थमाया 10 लाख का बिल
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे ऐंठने की एवज में निजी अस्पताल इलाज का झूठा आश्वासन देता रहा. मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से वे मरीज की हालत में सुधार नहीं होने की स्थिति में रेफर करने को लेकर संपर्क करते रहे. लेकिन बेहतर इलाज का झूठा भरोसा देकर अस्पताल प्रबंधन उनसे पैसे ऐंठता रहा. परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने इलाज के नाम पर उन्हें कुल 10 लाख रुपए का बिल थमाया. इस मोटी राशि के 8 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था.

इलाज के नाम पर थमाया 10 लाख का बिल

अस्पताल प्रबंधन पर संगीन आरोप
अस्पताल प्रबंधन पर संगीन आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने कहा कि मृतक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन उन पर बचे हुए 2 लाख रुपए के भुगतान का दबाव बना रहा था और शव सौंपने में आनाकानी करते रहे. फिलहाल इस संगीन मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हाट थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल हंगामे के आसार देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.