ETV Bharat / state

Purnea News: घर से दबंगों ने स्कूली छात्रा को जबरन उठाया, चंद घंटों में पुलिस ने छुड़ाया - Purnea crime news

पूर्णिया में दबंगों ने एक घर में जबरन घुसकर नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. पूरे मामले में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही है. त्वरित एक्शन लेते हुए महज कुछ ही घंटों में नाबालिग लड़की की सकुशल रिहाई पुलिस ने करा ली. साथ ही एक आरोपी को भी धर दबोचा गया है. जानें पूरा मामला..

Purnea News
Purnea News
author img

By

Published : May 3, 2023, 10:54 AM IST

Updated : May 3, 2023, 11:04 AM IST

पूर्णिया: आज भी बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां दबंगों की दबंगई चलती है. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. मंगलवार शाम को दबंगों ने हथियार के बल पर एक नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया था. छात्रा के परिजनों ने इस बाबत भवानीपुर थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने गांव के 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के अंदर अगवा नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.

पढ़ें- Bihar Crime: आरजेडी नेता सुनील राय अगवा, घर के बाहर से स्कॉर्पियो में उठा ले गए बदमाश

दबंगों ने घर से नाबालिग लड़की को जबरन उठाया: वहीं इस घटना में शामिल 1 नामजद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इनमें से 9 आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के संबंध में नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि घर में 10 की संख्या में दबंग आ धमके. हथियार के बल पर जबरन नाबालिग बेटी को घर से उठाकर लेकर चले गए.

"घर में 10 लोग घुस आए और मेरी बेटी को उठाकर ले गए. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी."- नाबालिग लड़की की मां

तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सकुशल किया बरामद: हालांकि पीड़ित मां डरी सहमी किसी तरह अगवा बेटी की शिकायत लिए भवानीपुर थाना पहुंची. घटना में शामिल 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद भवानीपुर पुलिस हरकत में आई और अगवा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरणकर्ता की निशानदेही पर घटनाक्रम में सहयोगी रहे अरुण शर्मा के बेटे विवेक कुमार के घर से एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. भवानीपुर थाना की प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि अपहृत छात्रा को बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

"गिरफ्तार अपहरणकर्ता ने अपने कुछ साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिए जाएंगे."- सुनीता कुमारी, प्रभारी, भवानीपुर थाना

अन्य की तलाश में जुटी पुलिस: इधर दूसरी तरफ नाबालिग छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने सभी अपहरणकर्ता को जल्द गिरफ्तार करने के सख्त आदेश भवानीपुर पुलिस को दिए हैं. एसपी आमिर जावेद ने बताया की सभी दबंगों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

"किसी भी सूरत में अपहरणकर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा. अगर पुलिस सक्रिय नहीं रहती तो छात्रा के साथ बड़ा हादसा होने की संभावना थी."- आमिर जावेद,पूर्णिया एसपी

पूर्णिया: आज भी बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां दबंगों की दबंगई चलती है. ऐसा ही एक मामला पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. मंगलवार शाम को दबंगों ने हथियार के बल पर एक नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया था. छात्रा के परिजनों ने इस बाबत भवानीपुर थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. परिजनों ने गांव के 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के अंदर अगवा नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.

पढ़ें- Bihar Crime: आरजेडी नेता सुनील राय अगवा, घर के बाहर से स्कॉर्पियो में उठा ले गए बदमाश

दबंगों ने घर से नाबालिग लड़की को जबरन उठाया: वहीं इस घटना में शामिल 1 नामजद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इनमें से 9 आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं. वहीं इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना के संबंध में नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि घर में 10 की संख्या में दबंग आ धमके. हथियार के बल पर जबरन नाबालिग बेटी को घर से उठाकर लेकर चले गए.

"घर में 10 लोग घुस आए और मेरी बेटी को उठाकर ले गए. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी."- नाबालिग लड़की की मां

तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सकुशल किया बरामद: हालांकि पीड़ित मां डरी सहमी किसी तरह अगवा बेटी की शिकायत लिए भवानीपुर थाना पहुंची. घटना में शामिल 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद भवानीपुर पुलिस हरकत में आई और अगवा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरणकर्ता की निशानदेही पर घटनाक्रम में सहयोगी रहे अरुण शर्मा के बेटे विवेक कुमार के घर से एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. भवानीपुर थाना की प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि अपहृत छात्रा को बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

"गिरफ्तार अपहरणकर्ता ने अपने कुछ साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिए जाएंगे."- सुनीता कुमारी, प्रभारी, भवानीपुर थाना

अन्य की तलाश में जुटी पुलिस: इधर दूसरी तरफ नाबालिग छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने सभी अपहरणकर्ता को जल्द गिरफ्तार करने के सख्त आदेश भवानीपुर पुलिस को दिए हैं. एसपी आमिर जावेद ने बताया की सभी दबंगों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

"किसी भी सूरत में अपहरणकर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा. अगर पुलिस सक्रिय नहीं रहती तो छात्रा के साथ बड़ा हादसा होने की संभावना थी."- आमिर जावेद,पूर्णिया एसपी

Last Updated : May 3, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.