पूर्णिया: बुधवार को जिले के टिकापत्ति थाना क्षेत्र के टेलधिया गांव निवासी भूषण महतो की मौत निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिरने से हो गई. मृतक के परिजनों ने इस मौत का जिम्मेदार पुल बना रहे ठेकेदार को बताया है. ठेकेदार की ओर से करवाये गए गड्ढे के अगल-बगल किसी भी प्रकार की खतरे की पट्टी नहीं लगाई थी.
सब्जी लाने गया था युवक
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई अखिलेश महतो ने बताया कि उनका भाई सब्जी का थोक विक्रेता था. वह सब्जी लाने के लिए मोटरसाइकिल से कुर्सेला गया हुआ था. सब्जी खरीदने के बाद उसे गाड़ी पर लोड करवाकर वापिस अपने बाइक से घर लौट रहा था. गांव से 5 किलोमीटर दूर एक पुल का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर गड्ढा किया गया था. इसके अगल-बगल ठेकेदार ने कोई भी खतरे की पट्टी नहीं लगाई थी. ना ही गड्ढे को बांस से घेरा गया था.
घटनास्थल पर हुई मौत
परिजन ने बताया कि भूषण को लौटने में रात हो गयी थी. जिसकी वजह से गड्ढे पर उसकी नजर नहीं पड़ी और बाइक सहित वह गड्ढे में जा गिरा. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जब सुबह मजदूर काम करने के लिए उस जगह पर पहुंचे और गड्ढे में मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को मृत देखा तो इसकी जानकारी दी. घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने टिकापत्ति थाने को घटना की जानकारी दे दी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किये गए गड्ढे के अगल-बगल किसी भी प्रकार का खतरे का निशान ठेकेदार ने चिन्हित नहीं किया था. अगर उस गड्ढे के पास बांस की बैरिकेडिंग या कतरे के लाल फीते का घेरा लगा रहता, तो ये घटना नहीं घटती.