पूर्णिया: सरकार की ओर से दूसरे राज्यों से सफर कर रहे यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ जांच करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, पूर्णिया के रेलवे स्टेशन पर किसी भी यात्री का जांच नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से सीमांचल में तबाही मचा सकती है.
स्वास्थ्य विभाग करें जांच
दिल्ली से चल पुर्णिया से होते हुए जोगबनी नेपाल बॉर्डर जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर सफर कर रहे हजारों की संख्या में यात्री पूर्णिया जंक्शन पर उतरते दिखे. ये सभी यात्री कोरोना वायरस जैसी बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए अपने-अपने घरों के लिए पहुंचे हैं. वहीं, सरकार का सख्त आदेश है कि जो भी लोग बाहर राज्य से आ रहे है, उनका स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जाए. क्योंकि ये यात्री पंजाब, दिल्ली, कानपुर जैसे इलाकों से आ रहे हैं, जहां कोरोना जैसी बीमारी काफी जोरों से दस्तक दे चुकी है.
लोगों से बनाए रखे दूरी
पूर्णिया जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. यात्री भीड़ में रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते देखे रहे है. जबकि इस बीमारी से लोगों को लोगों से दूरी बनाए रखने को कहा गया है. रेल से उतरे यात्रियों में कौन इस बीमारी का पॉजिटिव मरीज हैं. यह कहना मुश्किल है. मगर ये भी कहना गलत नहीं होगा कि अगर ऐसी भीड़ में कोरोना जैसी बीमारी के मरीज अगर पाए गए, तो उनके जरिए लाया गया बीमारी उनके घर और गांव में अपना पैर पसारते दिखेगा. जिससे कई लोगों की जाने भी जा सकती है.