ETV Bharat / state

पप्पू का सरकार पर प्रहार- 'पहले था जंगल राज, अब है माफिया राज' - NIa and CBI

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 30 साल से बड़े भाई और छोटे भाई ने लोगों की जिंदगी को नासूर बना दिया है. पहले बिहार में 15 साल भय का माहौल था, अब लगातार शोषण का वातावरण है.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 7:18 PM IST

पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगल राज था, अब यहां माफिया राज है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव का बयान

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 30 साल से बड़े भाई और छोटे भाई ने लोगों की जिंदगी को नासूर बना दिया. पहले बिहार में 15 साल भय का माहौल था, अब लगातार शोषण का वातावरण है. बिहार में सबसे पहले एके 47 जैसा हथियार अशोक सम्राट और सूरजभान जैसे माफियाओं के पास आया था.

बीजेपी पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि आज कई नेता एके 47 बेच रहे हैं, सबको पता है. लेकिन सब मौन है. एनआईए और सीबीआई एके 47 मामले में पूछताछ कर रही है, लेकिन सरकार मौन है. वहीं, बीजेपी में कई दागी नेताओं को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. पूर्व सांसद ने गर्ल्स हॉस्टल में शराब पीते वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगल राज था, अब यहां माफिया राज है.

जाप संरक्षक पप्पू यादव का बयान

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 30 साल से बड़े भाई और छोटे भाई ने लोगों की जिंदगी को नासूर बना दिया. पहले बिहार में 15 साल भय का माहौल था, अब लगातार शोषण का वातावरण है. बिहार में सबसे पहले एके 47 जैसा हथियार अशोक सम्राट और सूरजभान जैसे माफियाओं के पास आया था.

बीजेपी पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने कहा कि आज कई नेता एके 47 बेच रहे हैं, सबको पता है. लेकिन सब मौन है. एनआईए और सीबीआई एके 47 मामले में पूछताछ कर रही है, लेकिन सरकार मौन है. वहीं, बीजेपी में कई दागी नेताओं को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा. पूर्व सांसद ने गर्ल्स हॉस्टल में शराब पीते वायरल वीडियो को लेकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

Intro:ANCHOR---जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने लालू और नीतीश सरकार पर कई संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि विहार में पहले 15 साल जंगल राज रहा तो अभी के 15वस्ल में माफिया राज । उनका सीधा निशाना लालू और नीतीश सरकार पर थी ।


Body:VO--पप्पू यादव ने कहा कि पहले विहार में जंगल राज से लोग ग्रसित थे वही आज के समय विहार में माफिया राज चल रहा है । 15 साल जंगल राज तो 15 साल माफिया राज का माहौल विहार में देखने को मिल रहा है । 30 साल बड़े भाई और छोटे भाई ने नासूर बना दिया । पप्पू ने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे पहले 47 जैसा हथियार विहार में आया । जैसे उदाहरण देते हुए बोले अशोक सम्राट और सूरजभान जैसे माफिया ने 47 जैसे हथियार को लाया था । आज जो भी 47 की विक्री हो रही है किस नेता के द्वारा की जाती है सबको पता है ।

वही सेक्स रैकेट के सम्बंध में बताया कि आज के समय मे सरकार में बैठे लोग इसमें शामिल है । यूपी में योगी सरकार में ऐसे नेता मंत्री बन बैठे है । राजबलभ की पत्नी को भाजपा टिकट दी है । जबकि वह बलात्कार मामले में दोषी है । निजी गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों को मंत्रियों और सरकारी पदाधिकारियों के बीच परोसा जाता है । इसी तरह के कई आरोप पप्पू ने नीतीश और लालू पर लगाई ।

BYTE--- पप्पू यादव


Conclusion:यह समझ मे नही आ रहा कि पप्पू यादव के नजर में कौन सही है ।

SBHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.