पूर्णिया: जिले के सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ गांव के समीप ट्रक और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए बनमनखी रेफरल अस्पताल भेज दिया है.
युवक की मौत
पूर्णिया की ओर से तेज रफ्तार से जा रही ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में मिथिलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गौतम और अर्जुन बुरी तरह जख्मी हो गए. इस घटना में स्थानीय लोगों ने घायलों को बनमनखी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घायलों की स्थिति नाजुक
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने कहा कि मृतक मिथिलेश और घायल गौतम अर्जुन सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलवा के समीप बन रहे सड़क में काम करते थे. ये तीनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकले हुए थे. इस घटना में घायल दोनों युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.