पूर्णियाः जिले के उद्योग केंद्र में बुधवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार ने एक दिवसीय औद्योगिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया. जहां सरकार की सहायता से सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्टार्टअप शुरू करने वाले लोगों को विभागीय अधिकारियों ने स्टार्टअप ग्रो करने के गुरु मंत्र दिए. इस प्रेरणा शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर एक सफल उद्यमी बनाना है.
नए लाभुकों को दिया गया स्टार्टअप किट
शिविर का विषय 'औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान एवं मंत्रालय के स्कीम' था. जागरुकता शिविर में सूक्ष्म ,लघु और मध्यम स्टार्टअप से जुड़े जिले भर के लाभुक शामिल हुए. इस दौरान सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान और जिला उद्योग केंद्र की ओर से सभी लाभुकों को स्टार्टअप किट दिया गया. बता दें शिविर में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्टार्टअप शुरू करने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के नए लाभुकों को स्टार्टअप किट दिया गया.
समाज के लिए प्रेरणा श्रोत
एमएसएमई के निर्देशक अभिषेक चंदा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्यम मंत्रालय के स्कीम को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों तक पहुंचाना है. जिससे वे चंद जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर जीवकोपार्जन का कर सकें. इसके साथ ही वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर इनोवेटिव आइडियाज वाले स्टार्टअप शुरू कर पाएं. इससे शिक्षित बेरोजगार कहलाने वाले लोग समाज के लिए प्रेरणा श्रोत बनेंगे.
हर शुक्रवार लगेगा प्रेरणा शिविर
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हर शुक्रवार को प्रेरणा शिविर जिला उद्योग भवन में लगाया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंच पाएगी.