ETV Bharat / state

शर्मनाक: पूर्णिया में मां और बेटी को डायन बताकर जबरन पिलाया मैला, सभी 7 आरोपी फरार - all accused absconding

यूं तो कहने को इंडिया डिजिटल होता जा रहा है, लेकिन असल हकीकत इससे एकदम अलग है. आज भी हमारा समाज भूत-पिशाच और अंधविश्वास जैसे टोटकों से आजाद नहीं हो पाया है. पूर्णिया में ग्रामीणों ने महिला और उसकी बेटी को डायन होने के शक पर हाथ-पैर बांधकर जबरन मैला पिला दिया. पढ़ें रिपोर्ट-

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:39 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में ग्रामीणों ने महिला और उसकी बेटी को डायन होने के शक पर उनके हाथ-पैर बांधकर जबरन मैला पिला दिया. पूरे मामले से पर्दा तब उठा जब ग्रामीणों के साथ पीड़ित महिला खुद के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने स्थानीय थाने पहुंची. वहीं, पीड़िता और उसकी बेटी के साथ समूचे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद से इसमें शामिल सभी ग्रामीण फरार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

हाथ-पैर बांधकर पिलाया मैला
दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसबा थाना क्षेत्र के नया संथाली टोला स्थित मोहनी गांव स्थित अपने घर में पीड़ित मां और उसकी बेटी सो रही थी, तभी आधा दर्जन ग्रामीण युवक जबरन महिला के घर में घुस आए. कमरे में सोई महिला और उसकी बेटी के हाथ-पैर बांधकर गिलास में मैला घोलकर उसे जबरन पिलाया गया.

वारदात के बाद सभी आरोपी फरार
बताया जाता है कि इस दौरान महिला और उसकी बेटी, हैवान बने इन ग्रामीणों के आगे मिन्नत्तें करती रही, लेकिन वारदात में शामिल इन दरिंदों ने इनकी एक न सुनी. वहीं, शोर होने पर घटना को अंजाम देने वाले सभी 7 आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- विज्ञान पर अंधविश्वास भारीः झाड़फूंक के चक्कर में महिला को गंवानी पड़ी जान

आरोपियों की तलाश में छापेमारी
कसबा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल सभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द घटनाक्रम के सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने देर रात घर में घुसकर समूचे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस हरकत में आ चुकी है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में ग्रामीणों ने महिला और उसकी बेटी को डायन होने के शक पर उनके हाथ-पैर बांधकर जबरन मैला पिला दिया. पूरे मामले से पर्दा तब उठा जब ग्रामीणों के साथ पीड़ित महिला खुद के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने स्थानीय थाने पहुंची. वहीं, पीड़िता और उसकी बेटी के साथ समूचे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद से इसमें शामिल सभी ग्रामीण फरार बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल

हाथ-पैर बांधकर पिलाया मैला
दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसबा थाना क्षेत्र के नया संथाली टोला स्थित मोहनी गांव स्थित अपने घर में पीड़ित मां और उसकी बेटी सो रही थी, तभी आधा दर्जन ग्रामीण युवक जबरन महिला के घर में घुस आए. कमरे में सोई महिला और उसकी बेटी के हाथ-पैर बांधकर गिलास में मैला घोलकर उसे जबरन पिलाया गया.

वारदात के बाद सभी आरोपी फरार
बताया जाता है कि इस दौरान महिला और उसकी बेटी, हैवान बने इन ग्रामीणों के आगे मिन्नत्तें करती रही, लेकिन वारदात में शामिल इन दरिंदों ने इनकी एक न सुनी. वहीं, शोर होने पर घटना को अंजाम देने वाले सभी 7 आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- विज्ञान पर अंधविश्वास भारीः झाड़फूंक के चक्कर में महिला को गंवानी पड़ी जान

आरोपियों की तलाश में छापेमारी
कसबा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना में शामिल सभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द घटनाक्रम के सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने देर रात घर में घुसकर समूचे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस हरकत में आ चुकी है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.