पूर्णिया: लॉकडाउन में फंसे छात्रों और श्रमिकों को सरकार की मदद से वापस लाने का सिलसिला शुरु हो गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार और गुजरात के सूरत से स्टूडेंट्स व श्रमिकों को लेकर चली दो स्पेशल ट्रेन देर शाम तक पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों को में कुल 2,400 स्टूडेंट्स घर लौट रहे हैं.
पूर्णिया स्टेशन पर इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रेन से उतरते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके बाद सभी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए जगह-जगह मेडिकल स्टॉल व निबंधन स्टॉल लगाए गए हैं. इसके साथ ही छात्रों के स्वागत के लिए समूचे स्टेशन को गेंदे के फूल, सजावटी पौधे और रंगीन बलून से सजाया गया है.
देर शाम तक पहुंचेगी ट्रेन
वहीं ट्रेनों की टाइमिंग के साथ ही इनके आगमन समय में भी बदलाव की सूचना दी गई है. स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि दोनों ही ट्रेन 10 घण्टें देरी से पंहुचने की सूचना है. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेन देर शाम पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. दोनों ही ट्रेनों में कुल मिलाकर 2,400 स्टूडेंट्स यहां पहुंचेंगे.