पूर्णिया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बाद से उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पूर्णिया में मिल्क वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. जिले के कसबा थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक दुध गाड़ी से 1183 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं 48 खाली मिल्क ट्रे भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में छापेमारी के दौरान 150 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार
दुध वाहन से शराब बरामद: पिकअप भान पर दूध की की जाती थी. वैन सुधा मिल्क डेयरी की है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की तस्करी ड्राइवर के द्वारा की जा रही थी या फिर सुधा डेयरी के कोई कर्मी भी इसमें शामिल है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तरह की तस्करी काफी दिनों से सुधा डेयरी के वैन में किया जा रहा होगा.
पुलिस ने मिल्क वैन को किया जब्त: सरकार जहां एक तरफ बिहार में शराबबंदी के होने के बाद तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है. वहीं शराब तस्कर नए-नए तरीके चुनकर शराब तस्करी करते दिख रहे हैं. जिस डिलीवरी वैन में स्वस्थ रहने के लिए दूध की डिलीवरी की जानी चाहिए. उसमें मौत के सामान की तस्करी की जा रही है. शराब तस्कर कितनी भी चालाकी क्यों न करें. अगर पुलिस चाहे तो उनकी गिरफ्त से बाहर नहीं रह सकता. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच करते हुए मिल्क वैन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.