पूर्णिया: जिले में भू-माफियाओं का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. आम तो छोड़िए अब खास लोगों को भी ये अपना शिकार बना रहे हैं. सोमवार को शहर में एक ऐसी ही घटना सामने आई. जहां शहर के जाने-माने अधिवक्ता पर भू-माफियाओं ने जानलेवा हमला किया. इस हमले में पूर्णिया सिविल कोर्ट के एडवोकेट प्रिंस पंकज बुरी तरह से घायल हो गए हैं. ये पूरी घटना कसबा थाना के मोदी टोल इलाके की है. वहीं इस घटना के बाद से ही अधिवक्ताओं में रोष है.
इसे भी पढ़ें: पिता पुलिस में जमादार तो बेटे को नशे की लत ने बनाया चोर
अपराधियों ने वकील पर बोला हमला
वकील प्रिंस पंकज पर हुए हमले को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि 9 की संख्या में आज अपराधियों ने सोमवार की सुबह प्रिंस पंकज के कसबा थाना अंतर्गत आने वाले एनएच 57 के हिना ईंट भट्ठा के मोदी टोल स्थित घर हमला बोला था. बगैर कुछ कहे और सुने ये अपराधी उन्हें पीटने लगे. अपराधियों ने उन्हें रस्सी से लटकाकर मारने की भी कोशिश की. हालांकि इस घटना को देख स्थानीय लोगों के जुटने के बाद अपराधियों को भागना पड़ा.
पुलिस अधीक्षक से मिले अधिवक्ता, उठी गिरफ्तारी की मांग
वहीं समूचे घटनाक्रम के फौरन बाद स्थानीयों की मदद से अधिवक्ता प्रिंस पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में एडमिट कराया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम वर्मा ने बताया की इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी हमें उनके परिवार से मिली. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.