पूर्णिया: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क वितरित किया जाएगा. इसके लिए मास्क का निर्माण जिला प्रशासन करवा रहा है. ग्रामीण महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के डीएम राहुल कुमार की पहल के बाद जिले के विभिन्न पंचायतों में रहने वाली जीविका दीदियां युद्धस्तर पर मास्क निर्माण में जुट गई हैं. गौरतलब है कि जीविका दीदियों के हाथों निर्मित मास्क खरीदकर जिला प्रशासन प्रति परिवार 6 मास्क निःशुल्क वितरण करेगा. डीएम की इस पहल से जुड़कर जिले की दर्जनों जीविका दीदियां कोरोना से जारी जंग में न सिर्फ जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं. बल्कि विपदा की इस घड़ी में अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. लॉकडाउन के कारण ये सभी अपने-अपने घरों पर ही सिलाई-कटाई कर मशीन से मास्क बना रही हैं.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 3 लोग गिरफ्तार
जिला प्रशासन प्रति परिवार 6 मास्क निःशुल्क वितरण करेगा
डीएम के निर्देश के बाद इन दीदियों के द्वारा रोजाना हजारों मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रत्येक दीदी को एक दिन में दर्जनों मास्क तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है. इन दीदियों ने अबतक एक हजार से अधिक मास्क बनाने का काम पूरा भी कर लिया है. वहीं डीएम के इस पहल व जीविका दीदियों के समर्पण की जमकर सराहना मिल रही है. जिले के लगभग सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा मास्क का निर्माण, मांग के अनुरूप की जा रही है. डीएम के जारी निर्देश के तहत प्रति परिवार 6 मास्क जिला प्रशासन की ओर से वितरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पटना: विपक्षी विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बढ़ाये हाथ
जीविका दीदियों को प्रति मास्क के हिसाब से मेहनताना मिलेगा
वहीं डीएम के निर्देश के बाद ही जीविका दीदियों ने मानक कपड़ों और धागे की खरीददारी करते हुए मास्क का निर्माण शुरू कर दिया है. मास्क बनाने के लिए सूती कपड़ा का प्रयोग किया जा रहा है. इसके लिए कपड़ा तथा धागा की व्यवस्था जीविका संगठनों द्वारा ही किया जा रहा है. मास्क बनाने के लिए जीविका दीदियों को प्रति मास्क के हिसाब से पारिश्रमिक दिया जा रहा है. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू जागरूकता अभियान भी जारी है.