पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में दंपती को करंट लग गया, जिससे पति की मौत (One died due to electric shock in Purnea) हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशहा कोला की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान मोहम्मद शाहिद आलम के रूप में हुई है. शाहिद की बेगम केशवरी अस्पताल में इलाजरत है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ेंः Nawada News: करंट लगने से मजदूर की मौत के बाद आक्रोशितों का हंगामा, तिलैया-राजगीर रेलखंड घंटों जाम
मकान ठीक करने में लगा करंटः घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भतीजा ने बताया कि उसके चाचा मोहम्मद शाहिद टीन के बने मकान को ठीक कर रहे थे. 440 वोल्ट का नंगा तार टीन पर लटका हुआ था. मोहम्मद शाहिद की निगाह नहीं पड़ी और टीन को छू दिया. इस दौरान उन्हें करंट लग गई. करंट लगता देख उनकी पत्नी बचाने के लिए गयी थी तो वह भी चपेट में आ गई. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां मोहम्मद शाहिद की मौत हो गई.
पत्नी मेडिकल कॉलेज में भर्तीः मृतक का भतीजा मोहम्मद राहिब ने बताया कि उसकी चाची का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उसने बताया कि किसी को पता नहीं था कि इस तरह से घटना हो जाएगी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मोहम्मद शाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"चाचा मकान को ठीक कर रहे थे, इसी दौरान टीन पर लटक रहा तार से करंट लग गया. बचाने गई चाची भी झुलस गई. दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चाचा की मौत हो गई. चाची का इलाज चल रहा है." -मोहम्मद राहिब, मृतक का भतीजा