ETV Bharat / state

बोले गिरिराज- PoK के बिना कश्मीर अधूरा, देशहित में NRC लागू करना जरूरी - Purnea

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर तब तक अधूरा है, जब तक पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं बन जाता. उन्होंने कहा कि बेहद जल्द पीओके भी हमारा होगा.

गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:18 PM IST

पूर्णिया: केंद्रीय पशुपालन मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनआरसी की वकालत की है. साथ ही कहा कि पीओके को हासिल करने के बाद ही संपूर्ण कश्मीर की राष्ट्रीय धारणा पूरी होगी. मंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की भी मांग की.


'पीओके के बिना कश्मीर अधूरा'
मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस काश्मीर की हम बात कर रहे हैं, सही मायनों में वह आज भी अधूरा है. उन्होंने कहा कि जब तक भारत में पीओके कश्मीर का हिस्सा नहीं बन जाता, तब तक यह कश्मीर पूरा नहीं कहा जा सकता.


'जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने से भारत में चीन जैसे विकास के हालात होंगे. क्योंकि 1979 के बाद चीन के हालत इसी कानून के लागू करने से ही सुधरी है. उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल में जनसंख्या विस्फोट और सामाजिक समरसता को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून और एनआरसी दोनों का लागू होना बेहद जरूरी है.


देशहित में एनआरसी
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं एक नेता होने से पहले भारत का एक नागरिक हूं. एनआरसी पर मैंने पहले भी अपनी बात बेबाकी से रखी थी. उन्होंने मजकिया लहजे में कहा कि एनआरसी जिसे अच्छा लगता है वे इसे माला गूथकर गले में पहने.

पूर्णिया: केंद्रीय पशुपालन मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर एनआरसी की वकालत की है. साथ ही कहा कि पीओके को हासिल करने के बाद ही संपूर्ण कश्मीर की राष्ट्रीय धारणा पूरी होगी. मंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की भी मांग की.


'पीओके के बिना कश्मीर अधूरा'
मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस काश्मीर की हम बात कर रहे हैं, सही मायनों में वह आज भी अधूरा है. उन्होंने कहा कि जब तक भारत में पीओके कश्मीर का हिस्सा नहीं बन जाता, तब तक यह कश्मीर पूरा नहीं कहा जा सकता.


'जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने से भारत में चीन जैसे विकास के हालात होंगे. क्योंकि 1979 के बाद चीन के हालत इसी कानून के लागू करने से ही सुधरी है. उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल में जनसंख्या विस्फोट और सामाजिक समरसता को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून और एनआरसी दोनों का लागू होना बेहद जरूरी है.


देशहित में एनआरसी
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं एक नेता होने से पहले भारत का एक नागरिक हूं. एनआरसी पर मैंने पहले भी अपनी बात बेबाकी से रखी थी. उन्होंने मजकिया लहजे में कहा कि एनआरसी जिसे अच्छा लगता है वे इसे माला गूथकर गले में पहने.

Intro:अपने बयानों से विवादों में रहने वाले भाजपा के बेबाक सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीओके पर विवादित बयान दिया है। मीडिया को दिए ताजा बयान में उन्होंने कहा कि यह काश्मीर तब तक अधूरा है जब तक पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि बेहद जल्द पीओके भी हमारा होगा। वहीं इस दौरान गिरिराज एनआरसी व राम मंदिर पर भी खुलकर बोलते नजर आए।
Body:दरअसल अपने बयानों की वजह से पोलिटिकल लाइमलाइट में रहने वाले बेगूसराय से भाजपा के बेबाक सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह बयान आज पूर्णिया दौरे के दौरान कही।
यहां स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि " जिस काश्मीर की हम बात कर रहे हैं सही मायनों में वह आज भी अधूरा है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत में पीओके कश्मीर का हिस्सा नहीं बन जाता तब तक यह काश्मीर पूरा नहीं कहा जा सकता। यह जनता की मांग है लिहाजा बेहद जल्द पीओके भी हमारा होगा। तभी यह काश्मीर पूरा होगा और हमारा हिंदुस्तान भी।


वहीं एनआरसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए गिरिराज ने कहा कि मैं एक नेता होने से पहले भारत का एक नागरिक हूं। एनआरसी पर मैंने पूर्व में बेबाक टिप्पणी की है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एनआरसी जिसे अच्छा लगता है वे इसे माला गूथकर गले में पहने।

वहीं हालयां में मीडिया के सामने आए ओवैसी के बयान के पलटवार में कहा कि ओवैसी का देश का सांप्रदायिक माहौल खराब करना कतई देशहित में नहीं। देश की सवा करोड़ आवाम हरगिज इसकी इजाजत नही देती | उन्होंने कहा कि जब कोर्ट के आदेश का पक्षकार इकवाल अंसारी ने तहे दिल से स्वागत किया साथ ही देश की जनता से शांति कायम रखने की अपील की| बावजूद इसके ओवैसी का गैर जिम्मेदाराना देश की एकता ,अखंडता और समरसता को खंडित करने वाला है। |

इस बाबत सर्किट हाउस में उनके साथ पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा , पूर्व मंत्री लेशी सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.