पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ (Prostitution Racket busted in Purnea) हुआ है. मामला सदर थाना क्षेत्र के रामबाग रेलवे गुमटी के पास का है. जहां एक किराये के मकान में चल रहे ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ी गई महिलाओं में दो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वहीं एक महिला और दो पुरुष पूर्णिया के रहने वाले हैं. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सदर थाना क्षेत्र के रामबाग रेलवे गुमटी के पास एक मकान में ब्यूटी पार्लर के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा चलता है. जिसके बाद पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेरकर छापेमारी की और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-Nawada News: होटल में जिस्मफरोशी का धंधा, लड़की समेत कुल चार गिरफ्तार
पकड़ी गई महिला ने पुलिस को दी सूचना: मामले में पकड़ी गई महिला में दो महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. इन्ही में से एक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी की ब्यूटी पार्लर में काम करवाने के बहाने लाकर पिछले कई महीनों से देह व्यापार कराया जा रहा है. पुलिस ने मकान से एक लग्जरी कार भी जब्त की है. पकड़े गए युवक में एक पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाला है, जिसका नाम आरिफ बताया जा रहा है. पिछले 6 माह पूर्व भी रामबाग इलाके से पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें 7 महिला के साथ पांच पुरुष को गिरफ्तार किया गया था.
मकान के बाहर दिखती थी लग्जरी गाड़ियां: स्थानीय लोग बताते हैं कि शाम ढलते ही इस मकान में लग्जरी गाड़ियों का आना और गाने शुरू हो जाते थे. जिसकी शिकायत उन लोगों के द्वारा बराबर स्थानीय पुलिस को की जाती थी. हालांकि पुलिस इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही थी. जब व्यापार में बंगाल से लाई युवती ने पुलिस को जानकारी दी, तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कई सफेदपोश भी शामिल है, जिसका पूछताछ के बाद ही पुलिस के सामने खुलासा हो पाएगा.