ETV Bharat / state

फर्जी मोबाइल सिम यूज करने वाले 400 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने उठाया ठोस कदम

अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस अब फर्जी सिम यूज करने वाले लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में है. ऐसे 400 लोगों पर एफआईआर (fir registered against several people in bihar) किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

fake mobile sim in bihar
fake mobile sim in bihar
author img

By

Published : May 26, 2022, 8:17 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध (Crime In Bihar) जैसे रंगदारी और साइबर क्राइम की घटना में हो रही वृद्धि का कारण कहीं ना कहीं दूसरे के नाम पर फर्जी सिम कार्ड (fake mobile sim in bihar) है. दरअसल अपराधी अक्सर दूसरे के नाम पर जारी मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रंगदारी साइबर क्राइम जैसी घटनाओं को अंजाम देते आए हैं. जिस वजह से अब इन पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद बिहार भर में फर्जी सिम धारकों के विरुद्ध अब तक लगभग 400 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, कैमूर जिले के अलावा कई और जिले शामिल हैं.

पढे़ं- #Jagte Raho: ई-सिम के जरिए साइबर ठग कर रहे 'खेल', लगा रहे लाखों का चूना...ऐसे करें बचाओ

फर्जी सिम धारकों पर होगी कार्रवाई: दरअसल फर्जी सिम धारकों द्वारा रंगदारी और साइबर फ्रॉड (cyber fraud in bihar) जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है. ऐसे में पुलिस अब फर्जी सिम धारकों के साथ-साथ उसके विक्रेता और डीलरों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है. बिहार पुलिस मुख्यालय को हाल के दिनों में साइबर फ्रॉड, रंगदारी और धमकी देने से जुड़े कई मामलों में फर्जी सिम के इस्तेमाल के साक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की ओर से सभी जिलों में सिम धारक को पहचान करने का अभियान चलाया गया है. एसपीएस की ओर से तीन धारा के डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर के नाम और नंबर की सूची उपलब्ध कराई गई है जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

तकनीकी जांच से लोकेशन होगा ट्रेस: पुलिस मुख्यालय के द्वारा आईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों को संबंधित जिलों में कार्रवाई पर नजर रखने और विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है. फर्जी सिम यूज करने वाले धारकों का तकनीकी जांच कर मोबाइल टावर के आधार पर उनकी लोकेशन की तलाश की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी फर्जी सिम इस्तेमाल करने वाले और बेचने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार में बढ़ते अपराध (Crime In Bihar) जैसे रंगदारी और साइबर क्राइम की घटना में हो रही वृद्धि का कारण कहीं ना कहीं दूसरे के नाम पर फर्जी सिम कार्ड (fake mobile sim in bihar) है. दरअसल अपराधी अक्सर दूसरे के नाम पर जारी मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रंगदारी साइबर क्राइम जैसी घटनाओं को अंजाम देते आए हैं. जिस वजह से अब इन पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस ने बड़ा निर्णय लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद बिहार भर में फर्जी सिम धारकों के विरुद्ध अब तक लगभग 400 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, कैमूर जिले के अलावा कई और जिले शामिल हैं.

पढे़ं- #Jagte Raho: ई-सिम के जरिए साइबर ठग कर रहे 'खेल', लगा रहे लाखों का चूना...ऐसे करें बचाओ

फर्जी सिम धारकों पर होगी कार्रवाई: दरअसल फर्जी सिम धारकों द्वारा रंगदारी और साइबर फ्रॉड (cyber fraud in bihar) जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है. ऐसे में पुलिस अब फर्जी सिम धारकों के साथ-साथ उसके विक्रेता और डीलरों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है. बिहार पुलिस मुख्यालय को हाल के दिनों में साइबर फ्रॉड, रंगदारी और धमकी देने से जुड़े कई मामलों में फर्जी सिम के इस्तेमाल के साक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की ओर से सभी जिलों में सिम धारक को पहचान करने का अभियान चलाया गया है. एसपीएस की ओर से तीन धारा के डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर के नाम और नंबर की सूची उपलब्ध कराई गई है जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.

तकनीकी जांच से लोकेशन होगा ट्रेस: पुलिस मुख्यालय के द्वारा आईजी और एसपी रैंक के अधिकारियों को संबंधित जिलों में कार्रवाई पर नजर रखने और विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है. फर्जी सिम यूज करने वाले धारकों का तकनीकी जांच कर मोबाइल टावर के आधार पर उनकी लोकेशन की तलाश की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी फर्जी सिम इस्तेमाल करने वाले और बेचने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.